तारेक फ़तह के निधन पर RSS ने जताया शोक, कहा- उनके प्रशंसक हमेशा उन्हें याद करेंगे

RSS Expresses Grief on Tarek Fateh Death

RSS Expresses Grief on Tarek Fateh Death: पाकिस्तानी मूल के लेखक और पत्रकार तारेक फ़तह के निधन पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने एक बयान जारी किया है.

तारेक फतेह को हमेशा याद किया जाएगा- RSS

आरएसएस नेइस बयान को अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है जिसमें लिखा है, “श्री तारेक फ़तह प्रख्यात विचारक, लेखक और टीकाकार थे. मीडिया और साहित्य जगत में उनके महत्वपूर्ण योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा. वो जीवनभर अपने सिद्धांतों और विश्वासों के प्रति प्रतिबद्ध रहे और उनके साहस और दृढ़ विश्वास के लिए उनका सम्मान किया जाएगा.”

बयान (RSS Expresses Grief on Tarek Fateh Death) में आगे कहा गया है, “मेरी संवेदनाएं उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के साथ हैं जो उन्हें बहुत याद करेंगे. मैं उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करता हूं और दिवंगत आत्मा की सद्गति के लिए प्रार्थना करता हूं.”

पाकिस्तानी मूल के कनाडाई नागरिक तारेक फ़तह का सोमवार को 73 साल की आयु में निधन हो गया था. उनकी बेटी नताशा ने ट्विटर पर इसकी जानकारी साझा की थी.

तारेक फ़तह कनाडा के नागरिक थे लेकिन वो अपनी पहचान भारत से जोड़कर बताते थे. अपने बयानों की वजह से वो अक्सर चर्चा में रहते थे. कई बार उनके बयानों को लेकर विवाद भी खड़े हुए. यहां तक की उनके पाकिस्तान आने पर भी रोक लगा दी गई थी.

खुद को भारतीय मानते थे तारेक

अपना परिचय देते हुए तारेक फ़तह ने एक ब्लॉग में लिखा था , “मैं एक भारतीय हूँ जो पाकिस्तान में पैदा हुआ है. मैं सलमान रुश्दी के बहुत सारे ‘मिडनाइट चिल्ड्रेन’ में से एक हूँ जिसे एक महान सभ्यता के पालने से उठा कर स्थाई शरणार्थी बना दिया गया. मैं इस बात का खुद गवाह हूँ कि किस तरह उनकी उम्मीदों के सपनों को नाकामयाबी के दु:स्वप्न में बदल दिया गया.”

तारेक फ़तह का जन्म 20 नवंबर, 1949 को हुआ था.

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *