अफ़ग़ानिस्तान के गेंदबाज़ राशिद ख़ान टी-20 रैंकिग में शीर्ष पर पहुंचे
पाकिस्तान के ख़िलाफ़ टी-20 सीरिज़ में जीत के साथ ही अफ़ग़ानिस्तान के स्टार गेंदबाज़ राशिद ख़ान एक बार फिर टी-20 में गेंदबाज़ों की रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गए हैं.
श्रीलंका के वानिन्डू हसरंगा को पीछे छोड़कर वो शीर्ष पर पहुंचे हैं.
इससे पहले राशिद आख़िरी बार साल 2018 में टी-20 गेंदबाज़ों की रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचे थे, उसके बाद से वो लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं.
राशिद ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ शानदार इकॉनमी रेट से साथ उन्होंने तीनों मैचों में एक एक विकेट लिए.
साथ ही टीम के फ़ज़लहक फ़ारूकी ने 4.75 की औसत से पांच विकेट लिए.
वो इस रैंकिंग में 12वें पायदान पर पहुंच गए हैं.
रविवार को खेले गए टी-20 मैच में अफ़ग़ानिस्तान ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर सीरिज़ पर कब्ज़ा किया था.