मीडिया में आई ख़बरों पर बोले राघव- ईडी के आरोपों में मेरा नाम नहीं, ख़बरें ग़लत, स्पष्टीकरण दें नहीं तो होगी क़ानूनी कार्रवाई

Raghav Chadha

Raghav Chadha on ED Liquor Policy Case: आम आदमी पार्टी के नेता और राज्य सभा सांसद राघव चड्ढा ने मंगलवार को मीडिया में आई उन ख़बरों को ख़ारिज किया है जिनमें कहा गया था कि ईडी ने कथित शराब घोटाले की चार्जशीट में उनका नाम भी शामिल है.

उन्होंने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय ने कथित शराब घोटाले में कहीं भी उनका नाम नहीं लिया है.

राघव चड्ढा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ”ईडी के आरोप में मेरा नाम नहीं है, ये सारी ख़बरें ग़लत हैं.”

उन्होंने कहा, ”सुबह से जो भी ख़बरें आ रही हैं, वो ग़लत हैं. ये ख़बरें किसी तय सोच से चलाई जा रही हैं. इसके तथ्य गलत हैं. मेरा नाम ईडी के किसी भी शिकायत में एक अभियुक्त के तौर पर या एक संदिग्ध के तौर पर नहीं है. यहां तक कि मेरा नाम गवाह के तौर पर भी नहीं है. लेकिन सुबह से प्रचार किया जा रहा है कि मेरा नाम चार्जशीट में है. ये सरासर ग़लत और बेबुनियाद है.”

उन्होंने कहा कि वो मीडिया से अपील करते हैं कि वो स्पष्टीकरण चलाएं नहीं तो वो क़ानूनी कार्रवाई करेंगे.

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *