उन्नाव में PWD की 10 बीघा जमीन पर अवैध कब्जा

जिला पंचायत अध्यक्ष के पत्र से हुआ खुलासा

उन्नाव में लोक निर्माण विभाग के अफसरों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां विभाग की लापरवाही की वजह से शुक्लागंज में PWD विभाग की करीब दस बीघा जमीन पर अवैध कब्जे हो गए. यहां तक की विभागीय जिम्मेदार गहरी नींद में सो रहे थे और कब्जेदारों ने गेस्ट हाउस व नर्सरी तक बना डाला। जमीन पर अवैध रूप से कुछ अन्य लोगों ने कब्जा भी कर रखा है। दरसल 29 सितंबर को जिला पंचायत अध्यक्ष शकुन सिंह ने पीडब्ल्यूडी प्रांतीयखंड एक्सईएन को पत्र भेजा था। इसमें शुक्लागंज में विभागीय जमीन की जानकारी मांगी थी। अध्यक्ष को जानकारी में आया ​था कि पीडब्ल्यूडी की जमीन पर तेजी से अवैध कब्जे हो रहे हैं। इसके बाद एक्सईएन हरदयाल अहरिवार ने जमीन चिन्हांकन के लिए एक टीम बनाई थी और एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट मांगी थी। टीम ने अब जो रिपोर्ट दी है, उसके अनुसार शुक्लागंज में विभाग की लगभग दस बीघे जमीन पर अवैध कब्जे की पु​ष्टि हुई है।

कार्यवाही के आदेश पर कब्जेदारों में मचा हड़कंप..?

पीडब्ल्यूडी के एक्स ईएन की रिपोर्ट के अनुसार, विभागीय जमीन पर ही शुक्लागंज के आजाद नगर स्थित शहनाई गेस्ट हाउस और अस्थायी नर्सरी बनी मिली है। विभागीय भूमि पर सरकारी पंचायत व 10 प्रतिशत पर आं​शिक आबादी का कब्जा मिला है। विभागीय जमीन के तीन नंबरों में एक पर आजाद नगर की आबादी बसी है। दो नंबरों पर आजाद नगर बाजार भी लगता है। दो नंबरों पर प्राकृतिक जलबहाव क्षेत्र भी है। विभागीय सूत्रों की माने तो विभाग की जमीन लगभग 6.50 करोड़ की है। इसके आलावा गाटा संख्या 183 पर रमेश भारतीय, वीरेंद्र शुक्ला, सुनील, सुनीता वर्मा, अनीता वर्मा, विनोद वर्मा व सुभाष बाजपेयी का कब्जा, 184 घ पर अस्थायी कब्जा नर्सरी है।

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *