NMACC: विंटेड आउटफिट पहन देशी गर्ल ने ढाया कहर
Priyanka Chopra in NMACC: इन दिनों सारा B-Town NMACC के लॉन्च इवेंट में डूबा हुआ है। जहां आपके Favourite Celebs रोजाना अलग-अलग अंदाज में देखने को मिल रहे हैं। और Fans भी अपने पसंदीदा स्टार्स को New looks में देखकर फिदा हो रहे हैं। इवेंट में सिर्फ इंडिया ही नहीं बल्कि विदेश के स्टार्स भी शिरकत करते नजर आए। तमाम स्टार्स ने इवेंट में चार चांद लगा दिए। हर किसी ने अपने ग्लैमर, लुक और स्टाइल से महफिल में रंग जमा दिए। इस लिस्ट में Diva प्रियंका चोपड़ा का नाम सबसे पहले आना चाहिए। इवेंट में प्रियंका चोपड़ा के लुक ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा। दरअसल उनके डिजाइनर गाउन में कुछ ऐसा है जो बेहद ही खास है।
विंटेज आउटफिर में दिखा प्रियंका कॉन्फिडेंस
नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) के लॉन्चिंग प्रोग्राम में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra in NMACC) ने बेहद ही अलग अंदाज में इवेंट में एट्री की। उनके स्टाइल और कॉन्फिडेंस को देख हमेशा की तरह इस बार भी सब दंग रह गए लेकिन जिस चीज ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा वो है उनकी ड्रेस। दरअसल ‘इंडिया इन फैशन’ इवेंट में प्रियंका विंटेज आउटफिट पहनकर पहुंची थीं। उनकी ड्रेस कई मायनों में बेहद ही खास थी और खुद पीसी ने अपनी कुछ फोटोज पोस्ट करके आउटफिट की स्पेशलिटी के बारे में बताया है।
गॉर्जियस साड़ी से बना है ये ड्रेस
आपको बता दें कि पीसी ने डिजाइनर अमित अग्रवाल का डिजाइन किया हुआ आउटफिट पहना था जिसे गॉर्जियस साड़ी से बनाया गया था। उन्होंने एक ब्रोकेड बनारसी सिल्क साड़ी को चुना था, जिसके साथ बस्टियर ब्लाउज मैच किया था। दरअसल, ये अटायर इसलिए खास था क्योंकि इसे 65 साल पुरानी विंटेज बनारसी ब्रोकेड साड़ी और खादी सिल्क पर सोने की इलेक्ट्रोप्लेटिंग से तैयार किया गया था।
बुनाई के नौ रंगों को रिफ्लेक्ट करने के लिए इसे सेक्विन शीट होलोग्राफिक बस्टियर के साथ पेयर किया गया था। वाराणसी के क्राफ्ट कल्स्टर में हाथ से बुने हुए विंटेज टेक्सटाइल के साथ इस मास्टरपीस साड़ी को बनाने में अमित और उनकी टीम को लगभग 6 महीने का वक्त लगा है।