ग्लोबल रैंकिंग बनाने के तरीक़ों से भारत नाराज़, कहा- ये एजेंडे से प्रभावित

Press Freedom

Press Freedom Index: भारत ग्लोबल एजेंसियों की ओर से जारी गवर्नेंस और ‘प्रेस फ्रीडम इंडेक्स’ जैसी रैंकिंग पर अपनी असहमतियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और ज़ोर-शोर से उठाने की तैयारी कर रहा है.

भारत ने इस तरह की रैंकिंग को एजेंडे से प्रभावित करार दिया है. भारत का कहना है कि ये ‘नव उपनिवेशवादी’ रैंकिंग हैं.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़, भारत के प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य संजीव सान्याल ने कहा कि भारत ने इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उठाना शुरू कर दिया है.

उन्होंने कहा कि “ये सूचकांक ‘उत्तरी अटलांटिक में थिंक टैंकों’ के एक छोटे समूह की ओर से तैयार किए जाते हैं. इन्हें तीन या चार फंडिंग एजेंसियां प्रायोजित करती हैं, जो हमारी दुनिया को एजेंडे को प्रभावित करने वाली होती हैं.”

उन्होंने कहा, ”ये न सिर्फ व्यापक तरीके से नैरेटिव बनाती हैं बल्कि इसका असर किसी देश के कारोबार, निवेश और दूसरी गतिविधियों पर पड़ता है.”

वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्स में भारत अफ़गानिस्तान और पाकिस्तान से भी नीचे चला गया है. वहीं एकेडेमिक फ्रीडम इंडेक्स में ये पाकिस्तान और भूटान से भी नीचे है.

वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्स (Press Freedom Index) रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स नाम का संगठन बनाता है जबकि एकेडेमिक फ्रीडम इंडेक्स वी-डेम इंस्टीट्यूट बनाता है.

सान्याल ने कहा कि भारत ने पिछले कुछ सालों के दौरान वर्ल्ड बैंक, वर्ल्ड बैंक फोरम और यूनडीपी जैसे ग्लोबल संस्थाओं की बैठक में इस तरह ग्लोबल इंडेक्स बनाने में होने वाली गलतियों का मुद्दा उठाया है.

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *