PM Modi: जो डर जाए वो मोदी नहीं हो सकता
PM Modi: 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर देश में सिय़ासी हलचल तेज हैं पीएम मोदी चुनावी शंखनाद कर चुके है और जब से चुनवों को शंखनाद हुआ है तब से लेकर अब तक पीएम एक के बाद कई राज्यों मे रैलियों को संबोधित कर कांग्रेस और विपक्षी दलोंको चेता चुके हैं. पीएम मोदी आज दो राज्यों के तीन शहरों के दौरे पर है. एक तरफ पीएम मोदी ने 7600 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण करने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे तो दूसरी तरफ यूपी के गोरखपुर में गीता प्रेस के सताब्दी समारोह में शामिल होने और वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने के बाद पीएम वाराणसी पहुंचे. पीएम मोदी 9 साल में 41वीं बार वाराणसी पहुंचे है. यहां पीएम मोदी 12 हजार करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.
पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला
PM Modi: वहीं रायपुर में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर प्रहार बोला, पीएम ने कांग्रेस पर भ्रष्टाचार को लेकर हमला बोला साथ ही अपनी सरकार की तारीफ की. वहीं अब सीएम भूपेश बघेल ने भी पीएम मोदी पर निशाना साधा है. सीएम बघेल ने ट्वीट करते हुए कहा “आप आए तो फिर झूठ की बयार बहने लगी पीएम मोदी”. इसके आगें सीएम ने कहा कि प्रदेश बीजेपी के नेता लगातार किसानों को गुमराह कर रहे थे कि धान खरीदी केंद्र के पैसों से होती है. आप प्रधानमंत्री हैं, आपको तो सच पता है, लेकिन आप भी झूठ बोल गए.
सीएम भूपेश बघेल का पीएम मोदी पर निशाना
PM Modi: सीएम बघेल ने कहा कि यह किसानों के नाम पर सबसे बड़ा झूठ है कि केंद्र राज्य के धान उपार्जन का 80 फीसदी केंद्र ले लेता है. उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर आपकी सरकार की भूमिका राज्यों के धान खरीदी में इतनी ही है, तो आपके लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में किसान 1000-1200 रुपये क्विंटल में धान क्यों बेचने पर मजबूर हैं. आपको छत्तीसगढ़ के बीजेपी नेताओं ने गलत जानकारी दी और आप भाषण पढ़कर चले गए.
ये भी पढ़ें: सीधी कांड पर सीएम शिवराज का डैमेज कंट्रोल?
2 thoughts on “PM Modi: जो डर जाए वो मोदी नहीं हो सकता”