अतीक की हत्या पर ओवैसी के सवाल- हत्यारों पर क्यों नहीं लगाया UAPA ?

Owaisi questions on Atiq murder

असदुद्दीन ओवैसी/ Twitter/asadowaisi

Owaisi questions on Atiq Murder: यूपी पुलिस की कस्टडी में हुई माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या पर AIMIM प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र और योगी सरकार पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने पूछा है कि अगर आतंक का कोई मजहब नहीं होता है तो अब तक अतीक के तीनों शूटर्स पर UAPA क्यों नहीं लगाया गया.

ओवैसी ने सवाल किया कि जिस दौरान पुलिस कस्टडी में अतीक और अशरफ की हत्या हुई उस वक्त पुलिस हाथ बांधे खड़ी थी. वीडियो देख कर ऐसा लग रहा है कि वो (पुलिस) किसी दुल्हे की बारात में आए हैं.

झोपड़ी में रहने वालों के पास कैसे आई 8 लाख की पिस्टल ?

AIMIM प्रमुख ने हत्या की साजिश का सवाल उठाते हुए कहा कि इस्तेमाल किए गए हथियार की कीमत 7-8 लाख रुपये है. लेकिन हमने मीडिया रिपोर्ट्स में देखा है कि तीनों हत्यारों के घर पर ठीक से छत तक नहीं है.. तो कैसे उनके पास ये हत्यार आए ?

ओवैसी ने आगे कहा जिस तरह हत्यारों ने हमला किया है, उसे देखकर लगता है कि उन्हें हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी गई थी. और ये गोडसे की नाजायज औलाद हैं. क्योंकि गोडसे ने गांधी को गोली मारी थी, और ये हत्यारे गोडसे के उत्तराधिकारी हैं, ये तीनों हत्यारे आतंकी सेल का हिस्सा हैं.’

उन्होंने कहा, मैं यूपी के मुख्यमंत्री से पूछता हूं कि क्या आपको पत्र मिला है. मृतक ने पहले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और CJI को पत्र लिखा था कि अगर मेरी हत्या हो जाती है तो जिम्मेदार कौन होगा ? वे हत्यारे आतंकवादी हैं, कट्टरपंथी हैं, सरकार को उन्हें रोकना चाहिए.

ओवैसी (Owaisi questions on Atiq murder) एक कार्यक्रम के दौरान अतीक की हत्या को लेकर सवाल उठा रहे थे. उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद जनता से कहा कि डरो मत ! डर के मत जियो. मैं तुम लोगों को कानून के खिलाफ जाने के लिए नहीं कह रहा. कानून के दायरे में रहकर हिम्मत दिखाओ. देश में जो हथकड़ी में हैं उन्हें पुलिस हिरासत में मारा जा रहा है.

पुलिस हाथ पर हाथ बांधे खड़ी रही

AIMIM प्रमुख ने आगे कहा कि जब गोलियां चल रही थी तब पुलिस ने एक भी गोली तक नहीं चलाई. ऐसा लग रहा था कि पुलिस वाले किसी दुल्हे की बारात में आए हैं.

सांसद ओवैसी ने कहा, ‘जब मुझ पर गोलियां चलाई गईं, तो इसी तरह के जेएसआर के नारे लगाए गए थे, हो सकता है, वे मुझे मारने का एक और प्रयास करेंगे, लेकिन मुझे डर नहीं. जब तक अल्लाह जिंदा रखना चाहेंगे, मैं जीवित हूं.

अतीक ने यूपी सरकार से सवाल पूछा , ‘हमारे प्रधान सेवक पीएम और यूपी के मुख्यमंत्री के रहते अतीक की हत्या कैसे हुई? आरोपियों पर यूएपीए के तहत चार्ज क्यों नहीं लगाया जाता ? इसका कोई जवाब है ?

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *