NEWS WORLD INDIA ने ARTO के झूठ को किया बेनाकब.?

भ्रष्टाचार की खेती करने वाले का पर्दाफाश !

राजधानी से सटे उन्नाव के सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय में भ्रष्टाचार और फर्जीवाड़ा है कि थमने का नाम नही ले रहा है.वही बता दे की भ्रष्टाचार और फर्जीवाड़े की शिकायत पर जाँच करने एआरटीओ जोनल लखनऊ पहुँचे. जहां कार्यालय जांच के दौरान हड़कंप मच गया. वही जोनल ने एआरटीओ सहित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की, राजस्व संबंधी सहित तमाम कार्यो को लेकर जमीनी हकीकत जानी जिसके बाद जोनल में एआरटीओ को बचाने की कवायद करते हुए जाँच का हवाला दिया.

ARTO में चला रहा भ्रष्टाचार की दुकान.. ?

एआरटीओ में भ्रष्टाचार रिश्वतखोरी को लेकर एआरटीओ के हिस्से बाँट के खुलासे से अधिकारी सदमे में आ गए.आप को बता दे एआरटीओ कार्यालय में तैनात लिपिकों के एक नही बल्कि कई रिश्वत लेते वीडियो भी सामने आ चुके है जिसमे भ्रष्टाचार की खेती करने वाले एआरटीओ साहब दफ्तर में तैनात लिपिकों पर दबाव बना कर अवैध वसूली करता है जिसका जीता जागता एक वीडियो भी सामने आ चुका.

ARTO आदित्य त्रिपाठी के भ्रष्टाचार की खोली पोल !

जिसमे लिपिक जगदीश प्रसाद तिवारी ने वीडियो में इस बात का खुलासा भी कर दिया कि साहब को भी दो हजार का हिस्सा देना होगा..वही लिपिक के खुलासे के बाद विभाग में हड़कंप मच गया. जिसके बाद मामला परिवहन मंत्री तक पहुचा गया आनन फानन में परिवहन मंत्री के आदेश पर जिलाधिकारी ने रिश्वतखोर लिपिक जगदीश प्रसाद तिवारी को निलंबित कर दिया.. वही भ्रष्टाचार की खेती करने वाले एआरटीओ आदित्य त्रिपाठी अपनी कुर्सी बचाने के लिए बिना जांच और पुष्टि किए ही वायरल वीडियो को दो से तीन साल पुराना बता दिया. एआरटीओ के बड़े भ्रष्टाचार के खुलासे होने के बाद परिसर में सन्नाहटा परसा हुआ है.अब ये देखना काफी दिल्चस्प होगा की एआरटीओ आदित्य त्रिपाठी पर अब इस मामले पर आने वाले समय में किस तरह का एक्सन लेते है.

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *