नीतू घनघस Women’s world Boxing Championship के 48 किलोग्राम वर्ग के फ़ाइनल में
भारत की नीतू घनघस (Neetu Ghanghas) ने दिल्ली में चल रहे महिला वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप (Women’s world Boxing Championship) के 48 किलोग्राम वर्ग के फ़ाइनल (Finals) में प्रवेश कर लिया है.
इसके साथ ही इनका सिल्वर मेडल अब पक्का हो गया है.
हरियाणा (Haryana) की 22 साल की बॉक्सर ने सेमीफाइनल में कज़ाख़स्तान की अलुआ बाल्किबेकोवा को 5-2 से हराया.
इससे पहले क्वॉर्टर फ़ाइनल में उन्होंने जापान की मडोका वाडा को मात दी थी.
नीतू घनघस के बाद लोगों की निगाहें अब निख़त ज़रीन (50 किलोग्राम) और लवलीना बोरगोहेन (75 किलोग्राम) पर भी टिकी हैं.