MI vs RR: टिम डेविड की ओर से रोहित शर्मा को बर्थडे गिफ्ट, जीत के बाद की धांसू पार्टी
MI vs RR: आईपीएल 2023 के 42वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 6 विकेट से हरा दिया। मुंबई को आखिरी ओवर में जीत के लिए 17 रनों की जरूरत थी और टिम डेविड ने जेसन होल्डर की पहली तीन गेंदों में 3 छक्के उड़ाते हुए रोहित सेना को करिश्माई जीत दिला दी। यह टिम की ओर से रोहित शर्मा को बर्थडे गिफ्ट भी रहा। 36वां जन्मदिन मनाने वाले रोहित ने जीत के बाद केक काटा।
क्रिकेट के भगवान का जीता दिल
MI vs RR: आखिरी ओवर में टिम डेविड के तीन लगातार छक्कों ने न सिर्फ मुंबई इंडियंस को राजस्थान रॉयल्स पर जीत दिलाई बल्कि ‘क्रिकेट के भगवान’ का भी दिल जीत लिया। इधर ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर टिम डेविड जेसन होल्डर की गेंदों को मैदान पार भेज रहे थे तो उधर सचिन तेंदुलकर खुशी से फूले नहीं समां रहे थे। डेविड के हर छक्के पर वह झूम रहे थे। वानखेड़े स्टेडियम पर रिकॉर्ड 212 रन का लक्ष्य हासिल करने के बाद सचिन तेंदुलकर भी स्टैंड्स से मैदान पर उतरे और टिम डेविड को सीने से लगा लिया।
टिम डेविड की शानदार पारी
MI vs RR: टिम डेविड सिर्फ 14 गेंदों में नाबाद 45 रन की शानदार पारी खेलकर विश्व क्रिकेट में सबसे विध्वंसक बल्लेबाजों में से एक होने की अपनी प्रतिष्ठा पर खरे उतरे। इंडियन प्रीमियर लीग इतिहास के 1000वें मैच में कुल 213 रनों का रिकॉर्ड। सिंगापुर में जन्मे ऑस्ट्रेलियाई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर टिम डेविड को पिछले साल मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने 8.25 करोड़ रुपये में साइन किया था। दाएं हाथ का यह बल्लेबाज छठे नंबर पर बैटिंग करने आया और कुछ ही गेंदों के भीतर पूरा खेल बदल दिया।
रोहित शर्मा ने जीत के बाद काटा केक
MI vs RR: मुंबई इंडियंस की ओर से ट्विटर हैंडल पर शेयर तस्वीर में रोहित और सपोर्ट स्टाफ केक में सराबोर नजर आ रहे हैं। इससे पहले स्टेडियम पहुंचने के बाद भी टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट के कप्तान ने केक काटा था। दूसरी ओर, इससे पहले उन्होंने एक बड़ी पार्टी भी दी थी, जिसमें यूजी चहल सहित विपक्षी टीम राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी भी शामिल हुए थे।