Lok Sabha Election 2024: 2024 में दिल्ली ‘AAP’ या ‘हाथ’ के साथ?

Lok Sabha Election 2024: 2024 में दिल्ली ‘AAP’ या ‘हाथ’ के साथ?

Loksabha Election

Lok Sabha Election 2024: एक तरफ जहां विपक्षी दल की पार्टी I.N.D.I.A एकजूटता की बात कर रही है. वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र के बाद अब दिल्ली में भी एकता में खटास दिखने लगी है. दिल्ली में लोकसभा की 7 सीटों को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में खींचतान जारी है. AAP और कांग्रेस में ये सियासी घमासान कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा के बयान से शुरू हुआ. अलका लांबा ने दावा किया है कि राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे की मौजूदगी में हुई दिल्ली कांग्रेस की बैठक में राजधानी की सभी 7 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला हुआ है.

मजबूत गठबंधन या सिर्फ कन्फ्यूजन?

Lok Sabha Election 2024: इस दावे के बाद जहां AAP ने INDIA गठबंधन की तीसरी बैठक में शामिल न होने की धमकी तक दे डाली. तो वहीं कांग्रेस के नेताओं ने अलग अलग दावे किए. बैठक में मौजूद दिल्ली कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने यहां तक दावा कर दिया कि बैठक में दिल्ली की लोकसभा सीटों पर चर्चा ही नहीं हुई.

वैसे ये पहला मामला नहीं है जब I.N.D.I.A में देखा गया है. इससे पहले पंजाब कांग्रेस ने भी साफ कर दिया था की वो आप से गठबंधन नहीं करेगी वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र में NCP और शिवसेना के बीच का मनमुटाव कहीं छुपा नहीं है. अब ऐसे में सवाल ये उठता है की क्या NDA VS I.N.D.I.A  के जगह विपक्षी दल खुद ही लड़ने लगे है.क्या 31 कांग्रेस विपक्षी दलों में अपने आप को सर्वोपरि समझ रही है. क्य़ा 31 अगस्त को विपक्षी दलों की होने वाली मीटिंग से पहले सब कुछ ALL IS WELL रहेगा.

ये भी पढ़ें: संयोजक बनने की राह देख रहे नीतीश, BJP कर गई बड़ा खेल

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *