Indian Idol 13 Winner: Ayodhya के Rishi बने विजेता..

Indian Idol 13 Winner: पॉपुलर सिंगिंग रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल 13’ ने अपने विनर के नाम का ऐलान कर दिया है। लगभग सात महीने के लंबे इंतज़ार के बाद अयोध्या के कंटेस्टेंट ऋषि सिंह (Rishi Singh) ने ट्रॉफी अपने नाम कर ली। ऋषि सिंह को सिर्फ चमचमाती ट्रॉफी ही नहीं मिली है बल्कि और भी बहुत कुछ मिला है जिसके वो हकदार थे। शो में कई दिग्गज कंटेस्टेंट्स ने अपनी आवाज का जादू पूरी दुनिया पर चलाया, लेकिन ऋषि की आवाज लोगों के दिल में घर कर गई।
इंडियन आइडल 13’ का ग्रैंड फिनाले
अप्रैल 2023 को सोनी चैनल पर प्रसारित होने वाले शो ‘इंडियन आइडल 13’ (Indian Idol 13 Winner) का ग्रैंड फिनाले था। फिनाले की इस रेस में 6 फाइनलिस्ट पहुंचने में कामयाब हुए थे। जिसमें ऋषि सिंह, शिवम सिंह, बिदिप्ता चक्रवर्ती, चिराग कोतवाल, देबोस्मिता रॉय और सोनाक्षी कर के नाम शामिल हैं। फिनाले में कई बड़े सेलेब्स जैसे ने शिरकत की थी और ‘बेस्ट डांसर 3’ के जज सोनाली बेंद्रे, गीता कपूर और टेरेंस लुईस भी शो में शामिल हुए थे। भारती सिंह ने अपने मजाकिया अंदाज से शो में जान फूंक दी थी। फिनाले के अंत में जैसे ही विनर के नाम का ऐलान हो रहा था सभी फाइनलिस्ट की धड़कने तेज हो गई थी।
सीजन की शुरूआत से ही थे फेवरेट
ऋषि सिंह इंडियन आइडल के सीजन 13 में शुरुआत से ही सभी के फेवरेट माने जा रहे थे। इस शो में शुरुआत से ही देबोस्मिता रॉय और ऋषि सिंह के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही थी। मगर अंत में ऋषि ने देबोस्मिता को पीछे छोड़ते हुए ट्रॉफी अपने नाम करने में सफलता पाई।
Rishi की मैजिकल आवाज ने बनाया दीवाना
ऋषि सिंह अपनी मैजिकल आवाज से सभी को अपना दीवाना बना लिया था। सभी उनकी गायकी के इस कदर दीवाने थे कि सब काम छोड़कर बस उन्हें सुनने के लिए बैठ जाते थे। उनकी इसी उम्दी गायकी ने उन्हें खिताब के विनर बना दिया। ऋषि को ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपये प्राइज मनी और एक चमचमाती कार मिली।
देबोस्मिता रॉय बनी रनर अप
कोलकाता की देबोस्मिता रॉय की गायकी के लोग कायल हैं। सूरों की मलिका देबोस्मिता भले ही खिताब अपने नाम न कर पाई हों लेकिन पहले रनर अप का खिताब उन्होंने अपने नाम किया है और उन्हें 5 लाख रुपए भी मिले हैं।