भारत ने हैरान किया! चीन को पछाड़कर इकोनॉमी में मिली बड़ी उछाल!

Indian Economy: चीन को पछाड़कर भारत ने इकोनॉमी में पाया उछाल

Indian Economy: PC: News18

Indian Economy: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में कहा था कि उनके तीसरे कार्यकाल में भारत की अर्थव्यवस्था विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर के सामने आएगी. उनके तीसरे कार्यकाल पर तो मुहर अगले चुनाव के बाद ही लग पाएगी लकिन भारत ने अपना कारनामा अभी से ही दिखाना शुरू कर दिया है. जी हॉ एक तरफ जहां रेटिंग एजेंसिंया अमेरिका और चीन जैसे देशों की रेटिंग घटा रही है. तो वही दुसरी तरफ इनका भरत पर भरोसा कायम है. दुनिया में सबसे तेजी से आगे बढ़ती इकोनॉमी को लेकर एक खास रिपोर्ट ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनवली ने पेश की है. दरअसल, एजेंसी ने भारत की रेटिंग को बढ़ाते हुए ओवरवेट कर दिया है. वही चीन की रेटिंग को डाउनग्रड कर दिया है.

मॉर्गन स्‍टैनली ने ओवरवेट में किया अपग्रेड

Indian Economy: भारत के बढ़ते कदमों पर तमाम एजेंसियों के भरोसे का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि मॉर्गन स्टैनली ने महज चार महीने के भीतर भारत की रेटिंग को दूसरी बार अपग्रेड कर दिया है. इससे पहले भारत की रेटिंग को इक्कवल वेट किया गया था और अब ये रेटिंग एक बार फिर से बढाते हुए ओवरवेट कर दिया गया है. यानी की 4 महिने के अंदर इंडियन इकोनॉमी का ये दुसरा सबसे बड़ा उछाल है.

दरअसल, मॉर्गन स्टैनवली का मानना है कि देश का सुधार और मैक्रो- स्टेबिलिटी एजेंडा मजबूत पूंजीगत और लाभ का समर्थन करता है. आपको बता दे की ओवरवेट रेटिंग का मतलब है कि फर्म को उम्मीद है कि भारत की अर्थव्यवस्था FUTURE में काफी अच्छा प्रदर्शन करेगी. बता दे की अमेरिका के A++ दर्जा खोने और चीन में आर्थिक मंदी में आने से भारत के स्टेटस में ये सुधआर किया गया है. और फर्म ने अपना भरोसा जताते हुए बताया की भारत अपनी अर्थव्यवस्था को 6.2% GDP को दुबारा से हासिल करने की राह पर है.

अब बदलेगी आम लोगों की ज़िंदगी

Indian Economy: खास बात तो ये भी है की जहां एक तरफ मार्गन स्टेनली ने भारत पर भरोसा जताते हुए देश की रेटिंग को इक्वलवेट से ओवरवेट कर दिया है. तो वही S and P Global Ratings अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा है की अगर भारत अगले 7 साल तक औसतन 6.7 फीसदी की दर से बढ़ता है, तो इंडियन इकोनॉमी साल 2031 तक 6,700 अरब डॉलर यानी की 6.7 ट्रिलियन डॉलर हो जाएगी. जो फिलहाल 3.4 ट्रिलियन डॉलर की है. S and P Global ने लुक फॉरवर्ड इंडियाज मनी नाम के रिपोर्ट में ये अनुमान जताया है.

ये भी पढ़ें: क्या शेयर बाज़ार जुए के समान है? | Share Market is Gambling or Not

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *