चीन को पीछे छोड़ भारत बना दुनिया की सबसे बड़ी आबादी वाला देश: यूएन रिपोर्ट

India Most Populous Country

India Most Populous Country: संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के मुताबिक, चीन को पीछे छोड़ भारत दुनिया की सबसे ज्यादा आबादी वाला देश बन गया है. भारत की आबादी अब 142.86 करोड़ है.

यूनाइटेड नेशनल वर्ल्ड पॉपुलेशन डैशबोर्ड (United National World Population Dashboard) के मुताबिक़ 142.57 करोड़ की आबादी के साथ चीन दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी आबादी वाला देश है.

यूएनएफपीए रिपोर्ट के अनुसार, भारत की एक चौथाई आबादी 14 साल से कम उम्र के बच्चों की है, 18 फीसदी आबादी 10 से 19 साल आयु वर्ग के लोगों की है और 26 फीसदी आबादी 10 से 24 साल आयु वर्ग के लोगों की है. 68 फीसदी आबादी 15 साल से 64 साल के आयु वर्ग के लोगों की है और सात फीसदी लोग 65 साल से अधिक उम्र के हैं.

समाचार एजेंसी पीटीआई ने अलग-अलग एजेंसियों के आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया है कि भारत की जनसंख्या करीब तीन दशकों तक बढ़ने की उम्मीद है. उस समय तक भारत की आबादी अपने पीक यानी 165 करोड़ तक पहुंचेगी और इसके बाद ये घटनी शुरू होगी.

विशेषज्ञों के अनुसार बिहार और उत्तर प्रदेश में सबसे युवा आबादी है.

भारत में यूनाइटेड नेशंस पॉपुलेशन फ़ंड (यूएनएफ़पीए) (India Most Populous Country) की प्रतिनिधि एंड्रीया वोजनर कहती हैं, “भारत की 1.4 अरब आबादी को 1.4 अरब मौकों के तौर पर देखा जाना चाहिए.”

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *