मैं यहां सेवा लेने नहीं, सेवा करने आया हूं: Kings Charles III
किंग चार्ल्स III (Kings Charles III) ने वेस्टमिंस्टर एबे में कहा कि ‘मैं यहां सेवा लेने नहीं सेवा करने आया हूं.’
किंग चार्ल्स III ने शपथ ली. इस दौरान आर्चबिशप ऑफ कैंटबरी ने इंग्लैंड में अलग-अलग धर्मों के लोगों की मौजूदगी पर बात करते हुए कहा कि चर्च ऑफ इंग्लैंड ‘ एक ऐसा माहौल बनाना जारी रखेगा जहां हर धर्म के लोग स्वतंत्रतापूर्वक रह सकें.”
इसके बाद किंग चार्ल्स III को शपथ दिलाई गई. उन्होंने किंग चार्ल्स III से पूछा कि क्या वह अपने शासनकाल के दौरान कानून और चर्च ऑफ इंग्लैंड को बनाए रखेंगे. इसके बाद किंग ने होली गॉस्पेल पर हाथ रखकर हामी भरी.
किंग चार्ल्स III के राज्याभिषेक समारोह में शिरकत करने दुनियाभर की हस्तियां आई हैं. ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक देश के पूर्व सात नेताओं के साथ यहां पहुंचे हैं.
फ़्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों और अमेरिका की फ़र्स्ट लेडी जिल बाइडन भी मौजूद है. किंग शाही सफेद लिबास में हैं. हस्तियों में केटी पेरी और लियोनल रिची, हेलेना विल्किंसन वेस्टमिंस्टर एबे के बाहर मौजूद हैं.