Himachal Weather Report: हिमाचल में आसमानी आफत!
Himachal Weather Report: हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश कहर बरसा रही है. जिसकी वजह से बादल फटने और लैंडस्लाइड की घटनाएं भी सामने आ रही हैं. ताजा मामला शिमला से है जहां. बड़ा हादसा हुआ है, शिमला में भारी बारिश के चलते हुए भूस्खलन की चपेट में एक शिव मंदिर आ गया. इसमें 40 से ज्यादा लोगों के दबे होने की बात सामने आ रही है. आंकड़े समय के साथ बढ़ते ही जा रहा है.
कुछ भी कह पाना बेहद ही मुश्किल है, शिमला के समरहिल इलाके में ये हादसा हुआ है. जानकारी के मुताबिक, नौ शवों को अब तक मलबे से निकाला गया है. हांलाकी आकड़ो का सहीं अंदाजा लगा पाना बेहद ही मुश्किल है. क्योंकि समय के साथ आकड़ो में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. वही बता दे की मौके पर बचाव अभियान जारी है, सावन के सोमवार की वजह से मंदिर में काफी संख्या में लोग पहुंचे थे, उधर, शिमला के लाल कोठी में भी भूस्खलन से कुछ लोगों के दबने की आशंका है. घटना को देखते हुए हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ट्वीट कर इस घटना पर दुख जताया है.
हिमाचल के सीएम ने जताया शोक
Himachal Weather Report: वही अगर बात करें दुसरे इलाके की तो. हिमाचल के स्वास्थ्य मंत्री और सोलन विधानसभा क्षेत्र के विधायक धनीराम शांडिल के गृह क्षेत्र ममलीघ के गांव जड़ों में देर रात बादल फटने की घटना सामने आई है. बादल फटने की वजह से एक गौशाला और दो घर इसकी चपेट में आए हैं. रेस्क्यू टीमें मौके पर मौजूद है और यहां पर फंसे लोगों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है. मौके से कैजुअल्टी होने की खबरें भी आ रही है लेकिन अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है फिलहाल रेस्क्यू टीम में मौके पर है और अभियान जारी है. बता दें कि हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में आसमान से आफत बरस रही है. दोनों पहाड़ी राज्यों में कुदरत का कहर टूट रहा है. भारी बारिश और भूस्खलन की घटनाएं बढ़ गई है. वहीं कई जगह बादल फटने की घटनाएं भी आ रही हैं.
ये भी पढ़ें: Uttarakhand Landslide: ‘आसमानी आफत’ पर ‘सियासत’ !