स्कूल न आने के लिए उच्च अधिकारियों को दिए जा रहे है पैसे
HARDOI हरदोई में शिक्षा विभाग में तैनात दो अध्यापकों का एक ऑडियो सोशल मीडिया में लगातार वायरल हो रहा है।ऑडियो में स्कूल न आने के ऐवज में उच्च अधिकारियों को पैसे देने का भी जिक्र किया जा रहा है।ऑडियो के वायरल होने पर अधिकारियों की भ्रष्टाचार की पोल खुल गई है वहीं शिक्षिका और प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया गया है।
वायरल ऑडियो से खुली पोल
जनपद के मल्लावां ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय लालपुर भसूड़ा में तैनात प्रधान अध्यापक रमेश चंद्र और सहायक अध्यापक श्रुति पटेल का फोन से बात करने का एक ऑडियो वायरल हो रहा है।ऑडियो में साफ तौर से सुना जा सकता है जिसमे अधिकारियों को पैसे देकर स्कूल न आने की बात कही जा रही है।पूर्व में जनवरी में कई दिन अनुपस्थित रहने के बाद में भी प्रधानाध्यापक और खंड शिक्षा अधिकारी की मिलीभगत से प्रधानाध्यापक ने श्रुति पटेल का पूरा वेतन निर्गत कर दिया गया।फिलहाल इस ऑडियो में शिक्षा विभाग के भ्रष्टाचार की पोल साफ करती हुई नजर आ रही है।
मल्लावां ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय लालपुर भसूडा में तैनात शिक्षिका श्रुति पटेल व प्रधानाचार्य रमेश चंद्र का एक ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर प्रसारित हुई है जिसमे दोनों आपस मे बात कर रहे है और शिक्षा विभाग में जारी भ्रस्टाचार पर बात कर रहे हैं।
जिसमे प्रधानाचार्य द्वारा श्रुति पटेल से कह रहे हैं कि अपने छह माह का प्रसूति अवकाश लिया और छह माह तक और फिर कभी कभार आने के बाद भी उपस्थित दिखाया है। अब मामला तूल पकड़ रहा है। अब हमारी नौकरी पर बात आ रही है अब हम आगे कुछ नही कर सकते जिस पर श्रुति पटेल कहती सुनाई दे रही है कि हमने बीईओ के कहने पर शिक्षक दिवाकर को विद्यालय न आने के पैसे दिए है।
जिस पर प्रधानाचार्य कहते है कि वह तो बीस शिक्षकों से पैसे लेते है वह क्या कह देंगे हम शिक्षक से पैसे ले रहे है। जिस पर प्रधानाचार्य कहते हैं कि अब हम कुछ नही कर सकते है। अपना कुछ और जुगाड़ कर लो। इसी तरह के कई आरोप बीईओ पर लगाये गए हैं। लगभग 15 मिनट की ऑडियो क्लिप है।
मामले को लेकर जांच समिति गठित
वहीं इस मामले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ विनीता ने बताया कि मल्लावां ब्लॉक में 1 प्राथमिक विद्यालय भसूडा है जिसके हेड टीचर और सहायक अध्यापिका उनके बीच का एक वार्तालाप का ऑडियो वायरल हो रहा है इस मामले में इन लोगों को बुला करके साक्ष्य सहित उन लोगों को बुलाया गया था कि जो भी आप इसमें वार्तालाप कर रहे हैं उसके बारे में साक्ष्य लेकर के उसका अभी कथन दें तो इनके द्वारा कोई साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया गया है और इनको उसी उसमें जब साक्ष्य नहीं दिया है तो इनको निलंबित करते हुए और जांच समिति गठित कर दी गई है जैसे ही आगे जांच रिपोर्ट आती है इसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी
हरदोई
मो. आसिफ