नॉर्थ ईस्ट में IPL2023 का पहला मैच, RRvPBKS में होगी भिड़ंत, राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीता, चुनी गेंदबाज़ी

IPL

आईपीएल 2023 के आठवें मैच में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच गुवाहाटी में मुक़ाबला खेला जा रहा है.

यह आईपीएल का पहला मुक़ाबला है जो पूर्वोत्तर राज्यों में खेला जा रहा है.

टॉस जीत कर राजस्थान रॉयल्स ने पहले गेंदबाज़ी चुनी. राजस्थान रॉयल्स की टीम यह मुक़ाबला अपने दूसरे होम ग्राउंड गुवाहाटी पर खेल रही है.

दोनों टीमें आईपीएल 2023 के अपने पहले मुक़ाबले जीत चुकी हैं. जहां पंजाब किंग्स ने लियाम लिविंग्स्टोन और रबाडा जैसे अहम खिलाड़ियों की ग़ैर मौजूदगी के बाद भी अपना पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के ख़िलाफ़ 7 रन से जीत दर्ज की थी.

वहीं राजस्थान रॉयल्स ने अपने पहले मुक़ाबले में हैदराबाद को 72 रनों के बड़े अंतर से हराया था. यह मैच गुवाहाटी के बरसापाड़ा स्टेडियम में खेला जाएगा.

यह पहली बार है जब आईपीएल के मैच नॉर्थ ईस्ट में खेले जा रहे हैं. 2020 में भी गुवाहाटी में मुक़ाबले होने थे लेकिन कोरोना वायरस महामारी के चलते भारत में आईपीएल का आयोजन नहीं हो सका था और तब सभी मैच दुबई में खेले गए थे.

किसका पलड़ा भारी?

पंजाब किंग्स के ख़िलाफ़ आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स का रिकॉर्ड किसी भी अन्य टीम की तुलना में बेहतर है.

दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अब तक हुए 24 मुक़ाबले में 14 बार संजू सैमसन की टीम को जीत मिली, वहीं पंजाब 10 बार जीता है. जबकि आखिरी पांच मुक़ाबले में से चार राजस्थान रॉयल्स ने जीते हैं.

दोनों टीमों के बीच सितंबर 2020 में शारजाह में खेले गए मुक़ाबले में राजस्थान ने 6 विकेट पर 226 रन बना कर जीत हासिल की थी.

ये राजस्थान रॉयल्स का आईपीएल में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर भी है. साथ ही किसी भी टीम का लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ा स्कोर का रिकॉर्ड भी है.

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *