बिहार में शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दी ये जानकारी
बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बताया है कि राज्य में कुल तीन लाख शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी.
उन्होंने बताया है कि शिक्षकों को राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाएगा.
तेजस्वी यादव ने आज (सोमवार को) अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, ” बिहार में अब बहुत जल्दी ही लगभग 2,25,000 तथा कुल 3 लाख शिक्षकों की नियुक्ति होगी. शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दिया जाएगा जिसमें आकर्षक वेतन के साथ सभी सुविधाएं प्रदान की जाएगी.”
उन्होंने आगे लिखा, ” पूर्व के जो नियोजित शिक्षक है वो भी बीपीएससी के माध्यम से एक परीक्षा पास कर नियमित शिक्षक बन सकते है.”
इसके पहले तेजस्वी यादव के कार्यालय ने शिक्षकों की बहाली को लेकर जानकारी दी.
तेजस्वी यादव के कार्यालय के ट्विटर हैंडल से बताया गया, “कैबिनेट मीटिंग में बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक (नियुक्ति,स्थानांतरण, अनुशासनिक कार्रवाई) सेवा शर्त नियमावली 2023 को स्वीकृति दी गई है.नए फैसले के अनुसार अब शिक्षक राज्य कर्मी होंगे. अब आयोग के माध्यम से लाखों शिक्षकों की बहाली होगी. “