कर्नाटक: बैन पर VHP और बजरंग दल का प्रदर्शन
Congress Manifesto: कर्नाटक में कई जगहों पर विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के संगठनों ने विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया. कर्नाटक में कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद PFI और बजरंग दल जैसे संगठनों पर रोक लगाने का ऐलान किया है. दोनों संगठनों की ओर से प्रदर्शन के तौर पर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया.
गौरतलब है कि कांग्रेस ने कर्नाटक के मेनीफेस्टों (Congress Manifesto) में सत्ता में आने के बाद बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की बात कही है. जिसका बीजेपी और हिन्दू संगठन विरोध कर रहे हैं. और चुनावों में भी मुद्दे को खूब भुनाया जा रहा है.
पीएम मोदी ने कर्नाटक चुनाव प्रचार में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि कांग्रेस बजरंग बली पर ताला लगाना चाहती है. पहले उन्होंने प्रभु श्री राम को ताला लगाया अब वो बजरंग बली को ताला लगाना चाहते हैं.
हालांकि कांग्रेस का कहना है कि उन्होंने बजरंग बली को लेकर कोई बात नहीं कही है. भगवान हनुमान हमारे आराध्य हैं. वहीं बजरंग दल एक असामाजिक संगठन है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, विश्व हिंदू परिषद के सूत्रों के हवाले से बताया है कि कर्नाटक के बेंगलुरु, चिक्कबल्लापुर, श्रीरंगपटना, मंड्या और चिक्कमंगलुरु में कांग्रेस के घोषणापत्र के विरोध में प्रदर्शन हुए हैं.
श्रीरंगपटना में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अपनी नाराज़गी ज़ाहिर करने के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र फाड़ा और उसे चप्पलों से पीटा.
साथ ही इन दोनों संगठनों ने एक वीडियो संदेश जारी कर, गुरूवार शाम किसी भी हनुमान मंदिर में भारी तादाद में पहुंचकर हनुमान चालीस का पाठ करने की अपील की है.