Chamoli News Update: चमोली करंट हादसे  को लेकर सियासत शुरु!

Chamoli News Update: चमोली करंट हादसे  को लेकर सियासत शुरु!

Puchta Hai Uttarakhand

Chamoli News Update: उत्तराखंड में हुए चमोली करंट हादसे में सियासत गरमा गई है। जहां सरकार ने इसकी जांच कराने के साथ दोषी लोगों पर कार्यवाही की है तो वहीं विपक्ष मांग कर रहा है कि जो भी अधिकारी कर्मचारी इसमें दोषी पाया जा रहा है उस पर हत्या करने की धाराओं पर मुकदमे दर्ज कराए जाएं साथ ही जो लोग इस हादसे में अपनी जान गवा चुके हैं उनको सरकार 25 लाख का मुआवजा दें।

कांग्रेस ने लगा रही गंभीर आरोप

Chamoli News Update: इसके साथ ही कांग्रेस ने सरकार पर ऐसे मामलों पर ध्यान ना देना का गंभीर आरोप भी लगाया तो वहीं बीजेपी ने भी कांग्रेस को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस ऐसे ऐसी दुखद घड़ी में राजनीति ना करें तो बेहतर होगा प्रदेश में बरसात से कई स्थानों में आपदा जैसी स्थिति बनी है बेहतर होता कि विपक्ष भी उन लोगों की मदद के लिए आगे बढ़ता ना कि ऐसे समय पर राजनीति करता।

ये भी पढ़ें: Chamoli News: चमोली हादसे में सियासत तेज़!

Spread the News

1 thought on “Chamoli News Update: चमोली करंट हादसे  को लेकर सियासत शुरु!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *