Biparjoy Cyclone: तूफ़ान का तांडव…अरब सागर में बवंडर

Biparjoy Cyclone

चक्रवात बिपरजॉय: वैसे तो बिपरजॉय गुजरात और महाराष्ट्र के कुछ इलाकों से टकराएगा. लेकिन दहशत पूरे देश में है…क्योंकि समंदर अब अशांत हो चुका है…बेक़ाबू सा लगा रहा है..और शोर जमकर मचा रहा है..ऊंची-ऊंची लहरों को उठते देख ये सवाल उठता है कि अगर कुदरत के क़हर का आगाज़ इतना भयावह है तो अंजाम कितना ख़तरनाक होगा…

तबाही का महातूफान (Biparjoy Cyclone)

समंदर की लहरों को चीरता हुआ ये तूफान आज रात तक जखाऊ बंदरगाह के पास मांडवी और कराची के बीच सौराष्ट्र और कच्छ और पाकिस्तान के आसपास के तटों से टकराएगा…तबाही वाले तूफ़ान की चेतावनी मौसम विभाग ने पहले ही दे डाली थी… शासन प्रशासन, NDRF, SDRF,  नेवी, कोस्ट गॉर्ड सबको अलर्ट पर रखा गया है….

हवाओं की रफ्तार, होगी बारिश मुसलाधार (Biparjoy Cyclone)

IMD की तरफ़ से इस विनाशकारी तूफ़ान की चेतावनी भले ही पहले ही दी जा चुकी है…चारो ओर टीमें मुस्तैद हैं…लेकिन 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से जब हवाएं समुद्र की लहरों से टकराएंगी…चट्टाने तक हिल जाएंगी…पेड़ तक अपनी जगह से उखड़ जाएंगे…महातूफान का सबसे ज्यादा असर कच्छ, द्वारका, पोरबंदर, जामनगर, राजकोट, जूनागढ़ और मोरबी में दिखेगा.

दिखेगा तबाही का मंज़र जब गरजेगा समंदर

इस आसमानी आफ़त का क़हर कहां-कहां बरपेगा ये तो कोई नहीं जानता..लेकिन नुकसान को कम करने की कोशिश ज़रूर की जा रही है…तूफ़ानी तबाही से इंसानी जिंदगियों को बचाने के इंतज़ाम जरूर किये जा रहे है.. अभी तक 75 हजार से ज़्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा चुका है..

आसमानी आफ़त.. कब मिलेगी राहत ?

साथ ही धरती से लेकर समंदर के बीचों बीच तक सेना और नौसेना की पैनी नज़र है… 76 से ज्यादा ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं.. लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी गई है.. गुजरात से लेकर महाराष्ट्र तक NDRF और SDRF की टीमें अलर्ट हैं…कंट्रोल रूम से लेकर हेल्पलाइन नम्बर बनाए गए हैं..लेकिन इतिहास गवाह है.. जब जब कुदरत का कहर बरपा है…

गुजरात के कितने ज़िले प्रभावित (Biparjoy Cyclone)

कच्छ, द्वारका, गिर सोमनाथ, पोरबंदर, जामनगर, राजकोट, जूनागढ़ और मोरबी

कितना विनाशकारी ?

गुजरात के 7 जिले चपेट में

झोपड़ी और कच्चे मकान ढ़ह जाएंगे

पक्के मकानों को भी नुकसान होगा

पेड़ उखड़ जाएंगे,बिजली के खंभे गिरेंगे

पावर सप्लाई लाइन को नुकसान होगा

कितनी होगी रफ्तार?

150  किलोमीटर प्रति घंटा

इंसान को उड़ाने की क्षमता

कार को हिलाने की ताक़त

पेड़ों को उखाड़ने की  ताक़त

समंदर में क्या होगा?

18 फीट ऊंची लहरें उठेंगी

हाईटाइड से भारी नुक़सान

आसमानी आफत का अलर्ट क्यों?

कई ज़िलों में मूसलाधार बारिश

बाढ़ का बढ़ सकता है ख़तरा

जान-माल की हो सकती है हानि

पांच साल में चौथा चक्रवात

बिपरजॉय चौथा  बड़ा  चक्रवात हैं

2021 में ताउते तूफान से नुक़सान

2020 में निसर्ग तूफान का क़हर

2019 में चक्रवात वायू का क़हर

तूफ़ान भयंकर, विकराल समंदर

महज़ 100 किलोमीटर दूर रहा गया तूफ़ान (Biparjoy Cyclone)

बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान बिपरजॉय की ताज़ा लोकेशन जखाऊ पोर्ट (गुजरात) से लगभग 80 Km WSW और देवभूमि द्वारका के 130 Km WNW में मौजूद था. इसके आज रात जखाऊ पोर्ट के पास से गुजरने की संभावना है. IMD ने सौराष्ट्र और कच्छ के तटों के लिए चक्रवात का रेड अलर्ट जारी किया है.

IMD के अनुसार, चक्रवात बिपरजॉय के लैंडफॉल की प्रक्रिया अब से कुछ देर में गुजरात के जखाऊ पोर्ट के पास से शुरू होगी. लैंडफॉल प्रोसेस आधी रात तक चलने की आशंका है.

चक्रवात बिपरजॉय का असर कहां-कहां दिखेगा (Biparjoy Cyclone)

मौसम विभाग के अनुसार, सौराष्ट्र और कच्छ के तटीय इलाके सबसे ज्यादा प्रभावित रहेंगे. इन इलाकों में हवाओं की रफ्तार 150 किलोमीटर प्रतिमें हवाओए घंटा तक जा सकती है. कुछ जगहों पर बेहद भारी बारिश की आशंका है. पूरे गुजरात में भी तेज बारिश और तूफानी हवाओं का अलर्ट है. पड़ोस के राजस्थान और मध्य प्रदेश तक चक्रवात का असर रहेगा. दिल्ली, हरियाणा, एनसीआर से लेकर पंजाब, बिहार और केरल तक तूफान के चलते मौसम बदलेगा. समुद्र तट के पास वाले क्षेत्रों में ज्यादा असर रहेगा.

जब खुद ही क़ुदरत से खिलवाड़ करता है इंसान

ये भी पढ़ें: 2024 Preparations in Uttarakhand: 24 के लिए बीजेपी तैयार.. कांग्रेस में रार !

Written By: Aarti Agravat

Spread the News

1 thought on “Biparjoy Cyclone: तूफ़ान का तांडव…अरब सागर में बवंडर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *