बिहार: मोतिहारी में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 29 हुई
बिहार (Bihar) के मोतिहारी (Motihari) में जहरीली शराब (Hooch Tragedy) पीने से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 29 हो गई है.
पूर्वी चंपारण पुलिस की ओर जारी प्रेस विज्ञप्ति (Press Release) में कहा गया है कि उसकी ओर से अवैध शराब की बरामदगी और शराब तस्करों की गिरफ़्तारी का अभियान शुरू किया गया है. कई जगह छापेमारी की जा रही है.
अब तक 174 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक़ 1729 लीटर से अधिक शराब बरामद की गई है. 49 लीटर से अधिक विदेशी शराब बरामद की गई है.
मृतकों के परिजनों का आरोप है कि 14/15 अप्रैल की दरम्यानी रात को ज़हरीली शराब के कारण ये मौतें हुई हैं, वहीं प्रशासन ने पहले डायरिया की संभावना जताई थी.
बीमार पड़े लोगों ने स्थानीय मीडियाकर्मियों से बातचीत में माना था लोकल शराब पीने के बाद परसों शाम से ही उनकी तबियत गड़बड़ाने लगी और साफ़ दिखना बंद होने लगा था.