निख़त ज़रीन भी पहुंची महिला वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के फ़ाइनल में
नीतू घनघस (Neetu Ghanghas) के बाद निखत ज़रीन (Nikhat Zareen) भी दिल्ली में खेली जा रही महिला वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप (Women’s World Boxing Championship) के फाइनल में पहुंच गई हैं.
गुरुवार को 50 किलोग्राम भार वर्ग के सेमीफाइनल मुक़ाबले में उन्होंने कोलंबिया की बॉक्सर इंग्रिट लोरेना वालेंसिया विक्टोरिया को मात दी.
यह मुक़ाबला एकतरफ़ा रहा और ज़रीन ने 5-0 से अपनी प्रतिद्वंद्वी को मात दी.
Also Read Here: नीतू घनघस Women’s world Boxing Championship के 48 किलोग्राम वर्ग के फ़ाइनल में