Adani,चीन पर चूप हैं मोदी, ये मन की बात नहीं, ‘मौन की बात है’- Congress

PM Modi/ Mann Ki Baat

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के कार्यक्रम ‘मन की बात’ पर हमला किया है.

अगले रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम का 100वां प्रसारण होगा. कांग्रेस ने इस कार्यक्रम पर हमला करते हुए इसे ‘मौन की बात’ करार दिया है.

कांग्रेस के कम्यूनिकेशन चीफ जयराम रमेश ने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पब्लिक रिलेशन मशीनरी रात-दिन काम कर रही है. लेकिन वो अदानी और चीन जैसे अहम मामलों पर मौन हैं.”

“30 अप्रैल को होने जा रहे ‘मन की बात’ के 100वें एपिसोड की सूचना को फैलाने के लिए पीएम की शक्तिशाली पीआर मशीन ओवरटाइम कर रही है.”

“इस बीच ‘मौन की बात’ है — अडानी, चीन, सत्यपाल मलिक के खुलासों, एमएसएमई की बर्बादी और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चुप्पी.”

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट रोहतक के सर्वे के मुताबिक़ पिछले रविवार को 23 करोड़ लोगों ने ‘मन की बात’ सुना था. 65 फीसदी लोग इसे हिंदी में सुनना पसंद करते हैं.

सर्वे से ये भी पता चला है कि ये प्रोग्राम टेलीविजन चैनल पर सबसे ज्यादा सुना जाता है. इसके बाद लोग इसे मोबाइल पर सुना जाता है. रेडियो पर इसे 17.6 फीसदी लोग सुनते हैं.

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *