आधे से ज्यादा युवा छोड़ना चाहते हैं देश !
Pakistan Economic Crisis: भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान पिछले कई दिनों से बदहाली की कगार पर है. हालात अब बद से इतने बदत्तर हो गए हैं कि देश का युवा खुद के मुल्क को छोड़ने के लिए तैयार है. एक सर्वे के अनुसार देश के 67 प्रतिशत युवा देश की बदहाली से परेशान होकर देश छोड़ना चाहते हैं.
पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ डेवलपमेंट इकोनॉमिक्स (पीआईडीई) के वरिष्ठ शोध अर्थशास्त्री डॉ. फहीम जहांगीर खान ने बताया कि देश के 67 फीसदी युवा विदेशों में बेहतर रोज़ागार तलाश कर रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने ये जानकारी भी दी कि देश में कम से कम 31 फीसदी युवा शिक्षित बेरोजगार हैं.
एक समारोह में उन्होंने कहा कि देश में लगभग 200 विश्वविद्यालय स्टूडेंट्स को डिग्री दे रहे हैं लेकिन कोई भी यूनिवर्सिटी रोजगार मुहैया नहीं करा रही है. उन्होंने कहा कि थ्योरी के साथ-साथ छात्रों को स्किल्स सिखाना भी बेहद जरूरी है.
पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था (Pakistan Economic Crisis) लम्बे वक्त से गिरती जा रही है. युवा देश छोड़ रहे हैं और महंगाई चरम पर है. साथ ही IMF और वर्ल्ड बैंक की ओर से भी कोई राहत पाकिस्तान को मिलती हुई नहीं दिखाई दे रही है.