बॉलीवुड में फिर बड़ा विवाद

बॉलीवुड इंडस्ट्री एक बार फिर विवादों में घिर गई है। मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा पर 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में नया मोड़ तब आया जब ईओडब्ल्यू (इकॉनमिक ऑफेंस विंग) की जांच अब तीन और बड़े नामों तक पहुँच गई है।

सूत्रों के अनुसार, बिपाशा बासु, नेहा धूपिया और एकता कपूर को जल्द ही नोटिस भेजा जाएगा। ईओडब्ल्यू यह पता लगाना चाहती है कि इन तीनों को राज कुंद्रा की कंपनी से कितनी रकम मिली और यह रकम किस मद में खर्च हुई।

निजी खर्चों में पैसे का इस्तेमाल?

मामले की शुरुआत कारोबारी दीपक कोठारी की शिकायत से हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि 2015 से 2023 तक उन्होंने राज कुंद्रा को बिज़नेस एक्सपेंशन के नाम पर 60 करोड़ रुपये दिए, लेकिन बाद में पता चला कि यह रकम बिज़नेस में नहीं लगी।

दीपक का दावा है कि राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी ने यह पैसा निजी खर्चों में इस्तेमाल किया

राज कुंद्रा से पूछताछ पूरी

ईओडब्ल्यू ने पहले ही राज कुंद्रा से पूछताछ की है। पूछताछ में कुंद्रा ने माना कि कुछ रकम अभिनेत्रियों को फीस के तौर पर दी गई। अब इस दावे की सच्चाई जानने के लिए ईओडब्ल्यू तीनों एक्ट्रेसेस से पूछताछ करेगी।

बेस्ट डील टीवी कंपनी जांच के केंद्र में

अधिकारियों का कहना है कि जांच का मुख्य फोकस अब राज कुंद्रा की कंपनी ‘बेस्ट डील टीवी’ पर है। पुलिस यह जानना चाहती है कि दीपक कोठारी के आरोपों में कितनी सच्चाई है और रकम का इस्तेमाल वैध तरीके से हुआ या नहीं।

संदिग्ध 25 करोड़ रुपये के ट्रांजेक्शन

जांच के दौरान ईओडब्ल्यू को लगभग 25 करोड़ रुपये के संदिग्ध लेन-देन का पता चला। कहा जा रहा है कि नोटबंदी के समय कंपनी को कैश की कमी का सामना करना पड़ा था और इसी दौरान कुछ संदिग्ध ट्रांजेक्शन दर्ज किए गए। अधिकारियों को शक है कि इन लेन-देन के जरिए रकम को इधर-उधर किया गया।

‘बेस्ट डील’ वीडियो भी जांच के दायरे में

पूछताछ में जब राज कुंद्रा से पूछा गया कि ‘बेस्ट डील’ प्रोजेक्ट के वीडियो कहां हैं, तो उन्होंने बताया कि ये वीडियो पहले ही मुंबई पुलिस को सौंपे जा चुके हैं। लेकिन अधिकारियों का मानना है कि इन वीडियो की दोबारा जांच जरूरी है, इसलिए उन्हें फिर से कब्जे में लिया जाएगा।

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *