अधिकारियों के संरक्षण में हो रहा अवैध खनन

खबर उन्नाव से है जहाँ पर 🔴News World India लगातार खनन माफियाओं और खनन अधिकारी की दर परत पोल खोलते हुए अभियान चला रहा है। जिसके बाद योगी सरकार की टास्क फोर्स कुछ ऐक्शन में आई और खनन माफियाओं पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर कार्यवाई भी की मतलब हमारी खबर का असर भी हुआ है लेकिन उसके बाद भी उन्नाव जनपद के फतेपुर चौरासी ब्लॉक के ग्राम पंचायत खुलूमऊ के मजरा कोरटखेड़ा में खनन माफिया देशराज अधिकारियों और स्थानीय पुलिस की साठ गांठ से बडे पैमाने पर खनन कर धरती माता की छाती छलनी कर रहा है।

न्यूज़ वर्ल्ड इंडिया का कैमरा देखते ही भाग खड़े हुए खनन-माफिया

अवैध खनन की खबर लगते ही News World India का कैमरा मौके पर पहुचा तो खनन माफिया और उनके गुर्गे मौके से भाग खड़े हुए और अनान फानन में जिस खेत मे अवैध खनन को अंजाम दिया जा रहा था उसी खेत को ट्रेक्टर से जुताई कर खनन स्थल को बराबर करने में जुट गए। हालांकि अधिकारियों ने खनन माफियाओं को बचाने के लिए पर्दा डालने की लगातार कोशिश करते रहे उसी दौरान हमारी टीम के पास दो ऑडियो भी हाथ लग गए जिसमे बांगरमऊ में तैनात नायब तहसीलदार का चपरासी भैयालाल स्थानीय लेखपाल को किस तरह से धमका रहा है। इससे साफ अंदाजा लगा लीजिये योगी सरकार में अधिकारियों के चपरासी खुलेआम लोगो लोगो को धमकी दे रहा है यही नही

बांगरमऊ नायब तहसीलदार का चपरासी भैयालाल मिट्टी खनन की ट्रालियों को छोड़ने की बात कह रहा और यह सब नायब तहसीलदार से लेकर ऊपर बैठे अधिकारियों को भी पता है पर उन्ही के संरक्षण में अवैध खनन को अंजाम दिया जा रहा था। हालांकि इस खनन की जानकारी बांगरमऊ एसडीएम को भी थी पर कार्यवाही की जहमत नही उठाई

कार्रवाई के बाद भी नहीं है खनन माफियाओं में खौफ

आपको बताते चले कि बीते दिनों News World India ने खनन अधिकारी का स्टिंग कर पूरे जनपद में हो रहे अवैध खनन की पोल खोल कर रख दी थी जिसका असर यह हुआ था कि खनन माफियाओं सहित खनन अधिकारियों में हड़कंप मच गया और आनन फानन में कुछ जगह छापेमारी कर हो रहे अवैध खनन के खिलाफ डंम्पर सीज कर के एफआईआर भी दर्ज कराने का काम किया गया था.लेकिन फिर से फतेपुर चौरासी ब्लॉक में खनन माफिया सक्रिय होकर रात के अंधेरे में स्थानीय अधिकारियों की संरक्षण में चल रहा है

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *