जलभराव होने से सड़क टूट कर बनी तालाब

प्रयागराज जनपद के सैदाबाद विकासखण्ड के ढोरहा गांव में स्थित जलनिगम की पानी टंकी से  करौहा, नौबाजर गांव के पास हाइवे अंडर पास पुलिया के नीचे कई सालों से जलनिगम की पाइप टूटी हुई है जिससे हर रोज हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। और सड़क पूरी तरह से तालाब में तब्दील हो चुकी है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कई बार जलनिगम विभाग से किया लेकिन कोई सुनवाई न होने से जहा पानी की बर्बादी तो हो ही रही है। वही सड़क पर जलभराव होने से सड़क पूरी तरह से टूट कर तालाब और गड्ढे में तब्दील हो गयी है। राहगीर गड्ढे में गिरकर चुटहिल हो रहे है।

कई बार शिकायत के बाद नहीं हुई कोई सुनवाई

ग्राम प्रधान करौहा अशोक कुमार सहित कई ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर जलनिगम की टूटी पाइप बनवाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि जहा प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार हर घर नल योजना के तहत घर घर पानी पहुचाने का दावा कर रही है। तो वही कुर्सियों पर बैठे उनके नौकरशाह पलिदा लगा रहा है।

Spread the News

1 thought on “जलभराव होने से सड़क टूट कर बनी तालाब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *