राजस्थान में सीएम का ऐलान,भजनलाल शर्मा को कमान

नए चेहरों को कमान,बीजेपी का क्या है प्लान ?

तीन राज्यों में प्रचंड जीत के बाद बीजेपी ने सभी सीएम के नाम का ऐलान कर दिया है. एक तरफ जहां बीजेपी ने एमपी की कमान मोहन यादव, छत्तीसगढ़ की कमान विष्णु देव साय को सौंपा है. वहीं राजस्थान की बागडोर भजन लाल शर्मा के हाथ में सौंपी गई है. भजन लाल शर्मा का ऐलान विधायक दल के बैठक के बाद किया गया. भजन लाल शर्मा की बात की जाए तो वो राजस्थान के भरतपुर के रहने वाले है. साथ ही भजन लाल लंबे समय से संघ के साथ जुड़े हुए है. इसके साथ ही वो बीजेपी के प्रदेश महामंत्री के तौर पर कार्यरत है. भजन लाल को बीजेपी ने जयपुर के सांगानेर से टिकट दिया था. जहां भजन लाल को प्रचंड मतों से जीत मिली. भजन लाल पहली बार विधायक बने है वहीं अब को राज्य के मुखिया भी चुने जा चुके है. इसके साथ ही आपको बता दें की भजन लाल ब्राहम्ण समाज से आते है.

वसुंधरा,शिवराज,रमण हुए आउट, विष्णु,मोहन और भजन इन

तो कुल मिला कर देखा जाए तो काफी जैसी संभावना जताई जा रही थी की एमपी और छत्तीसगढ़ की तरह राजस्थान में भी चौंकाने वाला नाम सामने आऐगा , नतीजा भी वहीं निकला. वैसे तो राजस्थान में सीएम बनने की लिस्ट में कई नाम सामने आ रहे थे. कयास लगाए जा रहे थे की वसुंधरा राजे इस लिस्ट में पहले नंबर पर थी. वहीं बाबा बालक नाथ का भी नाम सामने आ रहा था. लेकिन जो नतीजा आय़ा काफी अलग रहा. राजस्थान की बात की जाए तो यहां दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को डिप्टी सीएम बनाया गया है। ऐसे में सवाल ये उठता है बीजेपी नए चेहरे को मौके दे कर आखिर कौन सा खेल खेलने वाली है? क्या ब्रहाम्ण, यादव, आदिवासी कैंडिटेड को सीएम बना कर बीजेपी ने जातिगत ऐजेंडा सेट कर लिया है? और बीजेपी के इस प्लान का फायदा का 2024 में मिलेगा या फिर ये प्लान विफल साबित होगा?

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *