बाल श्रम से बच्चों को कारया गया मुक्त

अलाना ग्रुप के स्लॉटर हॉउस में हो रहा था बालश्रम
खबर उन्नाव से है जहाँ पर बीते दिनों News World India ने स्लॉटर हाउसों में बालश्रम को लेकर खबर प्रमुखता से दिखाई थी जिसकी गूंज उन्नाव से लेकर राजधानी में बैठे अफसरान के कानों में पड़ी थी जिसको लेकर डीएम अपूर्वा दुबे ने जनाकारी देते हुए बताया था कि हम जाँच करवाएंगे और स्लॉटरो में कार्यरत कर्मचारियों का वैरिफिकेशन भी जल्द कराया जाएगा.
हमारी खबर पर लगी मुहर
अब हमारी खबर पर मुहर लग गयी है. डीएम के आदेश पर श्रमिक विभाग और बाल संरक्षण विभाग द्वारा अलाना ग्रुप के एग्रिकाम स्लाटर हॉउस में बालश्रम को लेकर की गई छापेमारी में 4 नाबालिक बच्चों से बालश्रम का कार्य कराते हुए पकड़ा गया. जिसको लेकर बाल संरक्षण अधिकारी संजय मिश्रा ने बताया है कि स्लॉटर हॉउस से 4 बच्चों और अन्य जगह से 3 बच्चों कुल सात बच्चों को रेस्क्यु कर बालश्रम कर रहे नाबालिक बच्चों को मुक्त कराकर उनके परिवार के सुपुर्द किया गया है. जब News World India ने स्लॉटर हाउसों में हो रहे बाल श्रम को लेकर खबर चलाई थी उस समय श्रमिक विभाग के अधिकारियों ने स्लॉटरो पर सिर्फ छापेमारी को लेकर खाना पूर्ति की थीं आज News World India ने यह फिर साबित कर दिया कि खबर वही जो हमने कही.

NEWS WORLD INDIA परिवार के साथ 1 फरवरी 2021 को एंकर के तौर पर ज्वाइन किया 3 सालों मे एंकर से सिनियर एंकर तक का सफर.राजनीति से लेकर रिसर्च बेस्ड प्रोग्राम, फील्ड रिपोर्टिंग, कई महाअनुभवों के इंटरव्यू, क्षेत्रिय मुद्दे, इंटरनेशनल मुद्दों पर बात, डिबेट्स, स्पेशल प्रोग्राम, प्रोड्यूसर के तौर काम, किसान आंदोलन कवर किया, कोरोना के टाइम पर लोगों को घर अपडेट दिया. सुप्रीम कोर्ट से लेकर संसद तक की हर खबर पर नजर रखी, समाजिक सांस्कृतिक और जनता के सरोकार की हर खबर पर नजर रखी रिपोर्टिंग की.
देश के हर बड़े मुद्द पर बात करना, राजनीती मे दिलचस्पी, डांसिंग, संगीत सुनना, किताबें पढ़ना, नई-नई जगहों को EXPLORE करना, पौराणिक चीजों में रुचि, इतिहास को पढ़ना, ईमानदारी से काम करन.हिन्दी, अंग्रेजी, हरियाणवी, भोजपुरी, बंगाली, पंजाबी भाषाओं की समझ. ( काम के प्रति निष्ठावान होना जरुरी है ) कर्म पर सबसे ज्यादा विश्वास है.