सिल्कयारा टनल हादसे का 13वां दिन

देर शाम तक एक अच्छी खबर सामने होगी

उत्तरकाशी के सिल्कयारा टनल हादसे का 13वां दिन आज, संभावना जताई जा रही है कि आज देर शाम तक एक अच्छी खबर सामने होगी. आपको बता दे की अब 9 मीटर की ड्रिलिंग का काम ही बच्चा हुआ है लेकिन जिस तरह बीते दो दिनों में अवरोध उत्पन्न हुए है उसको देखते हुए एक्सपर्ट अब किसी भी तरह का रिस्क नही उठाना चाह रहे है.

सर्वे करने वाली टीम एक बार फिर अंदर जाएगी

ऐसे में आगे का काम शुरू करने से पहले जिओलॉजिकल सर्वे कराया गया है सर्वे करने वाली टीम ने बताया की आगे पांच मीटर तक का रास्ता फिलहाल साफ नजर आ रहा है ऐसे में उम्मीद ये लगाई जा रही है की जल्द ही तय हों सके हालांकि इस सर्वे में हार्ड मटेरियल तो नजर नही आ रहा है लेकिन आगे किसी तरह की कोई अड़चन सामने ना आए इसको लेकर भी एक्सपर्ट अभी आने वाले चार से पांच घंटो में कोई अच्छी खबर आने का इंतज़ार कर रहे है. सर्वे करने वाली टीम एक बार फिर अंदर जाएगी और एक बार फिर सर्वे किया जायेगा क्योंकि इस सर्वे में पांच मीटर का दायरा कवर होता है हालांकि भारत सरकार के सलाहकार भास्कर खुलबे का कहना है कि ड्रिलिंग का काम शुरू हो चुका है और उम्मीद है कि आने वाला समय स्मूथली निकल जाए. भास्कर खुलबे का कहना है कि आने वाले 10 से 12 घंटे काफी अहम है.

ड्रिलिंग का काम शुरू हो चुका है- भास्कर खुलबे

आपको बता दे कि कल गुरुवार को अगर मशीन के आगे गार्डन आने से ड्रिलिंग का काम रुका हुआ है. जिसे काटकर पाइप के लिए रास्ता तैयार किया जा रहा है साथ ही ऑगर मशीन के प्लेटफार्म के हिल जाने से ट्रेनिंग का काम रुका हुआ है और देर रात से ही इसके प्लेटफार्म को तैयार करने का काम शुरू किया गया है. बताया जा रहा है कि ड्रिलिंग का काम शुरू हों चुका है और 9 मीटर तक पाइप को इन्सर्ट किया जाना है ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि देर शाम तक टनल में फंसे मजदूरों को बाहर निकाला जा सकता है

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *