नगर में डेंगू का कहर नवजात शिशु की मौत

परिजनों ने लगाया नगर पालिका प्रशासन पर लापरवाही का आरोप
झांसी के बरुआसागर से जहा डेंगू की चपेट में आने से एक मासूम बच्ची की जान चली गई. साथ ही उक्त इलाके में कई परिवार डेंगू की चपेट में आने से अस्पताल में भर्ती हो गए हैं, वहीं नवजात शिशु की मौत से आक्रोशित परिवार ने नपा प्रशासन को सीधे लापरवाही के चलते जिम्मेदार ठहराया है।मामला बरुआसागर की पॉश कॉलोनी नूतन विहार कालोनी का है ,मृतक बच्ची के पिता शैलेंद्र अग्रवाल ने बताया की एक वर्षीय पुत्री मिशिका की लगभग एक हफ्ते पहले बुखार आने से तबियत बिगड़ी तो स्थानीय चिकत्सक को दिखाया,हालत बिगड़ने पर परिजनों ने झांसी निजी अस्पताल में इलाज कराया,मिशीका की जांच होने पर पाया कि मिशिका को डेंगू का लक्षण पाए गए हैं, लेकिन परिजनों की माने तो काफी इलाज के वावजूद वह मिशिका को नही बचा सके और उसकी दुखद मौत हो गई.
लाखों खर्च के बाद स्वच्छता अभियान पर उठे सवाल
मिशिका की मौत से पूरे परिवार सहित इलाके में कोहराम मच गया,लेकिन मिशिका की मौत के बाद उसके पिता शैलेंद्र अग्रवाल ने नगर पालिका प्रशासन पर अपनी पुत्री की मौत का ठीकरा फोड़ते हुए आक्रोशित होकर कहा कि उनकी कालोनी में गंदगी का अंबार लगा हुआ था,नगर पालिका प्रशासन को कई बार अवगत कराने के वावजूद भी सफाई नही कराई गई,जिसके चलते पूरे कालोनी में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया और उसकी पुत्री की डेंगू की चपेट में आने से मौत हो गई, वहीं नूतन विहार कालोनी सहित आस पास के लोगों ने बताया कि सफाई व्यवस्था और दवा का छिड़काव ना होने की वजह से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है और लार्वा जमा होने के चलते लोग डेंगू की चपेट में आ रहे हैं.

NEWS WORLD INDIA परिवार के साथ 1 फरवरी 2021 को एंकर के तौर पर ज्वाइन किया 3 सालों मे एंकर से सिनियर एंकर तक का सफर.राजनीति से लेकर रिसर्च बेस्ड प्रोग्राम, फील्ड रिपोर्टिंग, कई महाअनुभवों के इंटरव्यू, क्षेत्रिय मुद्दे, इंटरनेशनल मुद्दों पर बात, डिबेट्स, स्पेशल प्रोग्राम, प्रोड्यूसर के तौर काम, किसान आंदोलन कवर किया, कोरोना के टाइम पर लोगों को घर अपडेट दिया. सुप्रीम कोर्ट से लेकर संसद तक की हर खबर पर नजर रखी, समाजिक सांस्कृतिक और जनता के सरोकार की हर खबर पर नजर रखी रिपोर्टिंग की.
देश के हर बड़े मुद्द पर बात करना, राजनीती मे दिलचस्पी, डांसिंग, संगीत सुनना, किताबें पढ़ना, नई-नई जगहों को EXPLORE करना, पौराणिक चीजों में रुचि, इतिहास को पढ़ना, ईमानदारी से काम करन.हिन्दी, अंग्रेजी, हरियाणवी, भोजपुरी, बंगाली, पंजाबी भाषाओं की समझ. ( काम के प्रति निष्ठावान होना जरुरी है ) कर्म पर सबसे ज्यादा विश्वास है.