पुलिस की लापरवाही से दो बच्चों की हुई मौत

स्टंटबाजों का लगता है मेला

यूपी पुलिस की लापरवाही से दो बच्चों की हुई मौत. ताजा मामला कानपुर के नवाबगंज थाना क्षेत्र के गंगा बैराज का है जहां पर आए दिन तमाम तरीके की घटनाएं होती हैं. शहर के स्टंट बाज और नशेबाज जिनकी आए दिन टोलियां लगी रहती हैं. ताजा मामला देर शाम का है जहां पर दो बच्चे अपने मैगी की दुकान चला रहे थे जहा तेज रफ्तार कार अचानक दूकान में जा घुसी जिसमे दोनो दुकान चालकों की मौके पर मौत हो गई. वहीं मृतक परिजनों का आरोप है कि जिस तरीके से नशेबाज गाड़ी चालकों ने दुकान चला रहे बच्चों को रौंदा है उसके बाद मौके पर पहुंची नवाबगंज पुलिस ने गाड़ी चालकों को पूरी तरीके से बचने का काम कर रही है वही परिवार ने बताया है अगर हमें न्याय नहीं मिला तो रोड जाम करेंगे और खुद को मौत के हवाले कर देंगे.

गंगा बैराज पर आए दिन होती है ऐसी घटनाएं

कानपुर के थाना नवाबगंज के अंतर्गत गंगा बैराज पर बनी मैगी प्वाइंट की दुकानों पर तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नही ले रहा। यहाँ गुरुवार रात नाबालिक छात्रों ने आधा दर्जन मैगी की दुकानों में कार से मारी टक्कर जिसके दौरान हादसे में दो किशोर समेत कई लोग घायल हो गए। वही इलाज के दौरान दोनों किशोरों की मौत हो गई। आक्रोशित लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुँचे एसीपी कर्नलगंज और इंस्पेक्टर नवाबगंज ने स्थिति को संभालकर चारो आरोपियों को थाने भिजवाया। उधर मृतक के पिता का कहना है कि उन्नाव से बैराज की ओर आ रही तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर मैगी की कई दुकानों में टक्कर मारते हुए सीधे गड्ढे में घुस गई। घटना देख वहाँ पर अफरातफरी मच गई। हादसे में दो किशोरों की मौत हो गई और पीड़ितो का हजारो का नुकसान हुआ है।

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *