कंगना रनौत करेंगी रावण दहन

50 साल में पहली बार महिला करेगी रावण दहन
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों कुछ ज्यादा ही सुर्खियां बटोर रही हैं. पहले तो अपनी मूवी ‘तेजस’ की रिलीज को लेकर खबरें बटोर रही थीं. वहीं अब कंगना रावण दहन करने जा रही हैं. दिल्ली की फेमस लव कुश रामलीला में कंगना रावण दहन करेंगी. वही इसकी जानकारी खुद अध्यक्ष ने दी है.
रामलीला समिति के अध्यक्ष ने दी जानकारी
बता दे की 24 अक्टूबर 2023 को देशभर में दशहरा मनाया जा रहा है. जगह-जगह आज रावण के बड़े-बड़े पुतले फूंके जाएंगे. दिल्ली की फेमस रामलीला में भी इस बार वो नजारा देखने को मिलेगा लेकिन इस बार ये खास होगा. क्योंकि इस बार एक महिला के हाथ से तीर चलेगी और रावण धूं-धूं कर जलेगा. बता दे की वो कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस कंगना रनौत होंगी. इसकी जानकारी खुद ‘लव कुश रामलीला’ समिति के अध्यक्ष अर्जुन सिंह ने दी है.
कंगना रनौत की आने वाली फिल्में
दरअसल, अर्जुन सिंह ने कहा है कि लाल किले पर हर साल आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के 50 साल के इतिहास में ये पहली बार होगा जब कोई महिला तीर चलाकर रावण के पुतले को दहन करेगी. साथ ही अध्यक्ष ने कहा कि समिति ने महिला आरक्षण विधेयक को संसद से मंजूरी मिलने के मद्देनजर ये निर्णय लिया है. आपको बता दे की कंगना रनौत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं साथ ही कंगना कई मूवीज में दमदार रोल्स भी कर चुकी हैं. अभी हाल ही में 27 अक्टूबर को कंगना रनौत की मूवी ‘तेजस’ रिलीज होने वाली है. इसके अलावा 24 नवंबर को ‘इमरजेंसी’ रिलीज होने वाली थी लेकिन उसकी रिलीज डेट बढ़ा दी गई है और अब इसे साल 2024 में पर्दे पर उतारी जाएगी. ऐसे में इनका रावण दहन करना, एक प्रमोशनल स्टंट हो भी सकता है.

न्यूज़ वर्ल्ड इंडिया में बतौर एंकर और प्रोड्यूसर कार्यरत| न्यूज़ वर्ल्ड इंडिया में 2023 से बतौर एंकर कम प्रोड्यूसर के रूप में कार्य करने का मौका मिला| एंटरटेनमेंट में रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, और विश्लेषण विशेषज्ञता है। 2021 में पत्रकारिता की शुरुआत के बाद जुन 2023 से न्यूज़ वर्ल्ड इंडिया अब कर्मस्थल है| देश-विदेश की सामाजिक और राजनीतिक खबरों में विशेष रूचि। पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन और चाहत।
घूमने-फिरने, किताबें पढ़ने म्यूजिक सुनना और रेखाचित्रण का शौक। हिंन्दी और अंग्रेजी के साथ साथ भोजपुरी, पंजाबी, मैथली बोल पढ़ और समझ सकती हूं|