कंगना रनौत करेंगी रावण दहन

50 साल में पहली बार महिला करेगी रावण दहन

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों कुछ ज्यादा ही सुर्खियां बटोर रही हैं. पहले तो अपनी मूवी ‘तेजस’ की रिलीज को लेकर खबरें बटोर रही थीं. वहीं अब कंगना रावण दहन करने जा रही हैं. दिल्ली की फेमस लव कुश रामलीला में कंगना रावण दहन करेंगी. वही इसकी जानकारी खुद अध्यक्ष ने दी है.

रामलीला समिति के अध्यक्ष ने दी जानकारी

बता दे की 24 अक्टूबर 2023 को देशभर में दशहरा मनाया जा रहा है. जगह-जगह आज रावण के बड़े-बड़े पुतले फूंके जाएंगे. दिल्ली की फेमस रामलीला में भी इस बार वो नजारा देखने को मिलेगा लेकिन इस बार ये खास होगा. क्योंकि इस बार एक महिला के हाथ से तीर चलेगी और रावण धूं-धूं कर जलेगा. बता दे की वो कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस कंगना रनौत होंगी. इसकी जानकारी खुद ‘लव कुश रामलीला’ समिति के अध्यक्ष अर्जुन सिंह ने दी है.

कंगना रनौत की आने वाली फिल्में

दरअसल, अर्जुन सिंह ने कहा है कि लाल किले पर हर साल आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के 50 साल के इतिहास में ये पहली बार होगा जब कोई महिला तीर चलाकर रावण के पुतले को दहन करेगी. साथ ही अध्यक्ष ने कहा कि समिति ने महिला आरक्षण विधेयक को संसद से मंजूरी मिलने के मद्देनजर ये निर्णय लिया है. आपको बता दे की कंगना रनौत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं साथ ही कंगना कई मूवीज में दमदार रोल्स भी कर चुकी हैं. अभी हाल ही में 27 अक्टूबर को कंगना रनौत की मूवी ‘तेजस’ रिलीज होने वाली है. इसके अलावा 24 नवंबर को ‘इमरजेंसी’ रिलीज होने वाली थी लेकिन उसकी रिलीज डेट बढ़ा दी गई है और अब इसे साल 2024 में पर्दे पर उतारी जाएगी. ऐसे में इनका रावण दहन करना, एक प्रमोशनल स्टंट हो भी सकता है.

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *