देश के कई राज्यों में छापेमारी जारी, अरबों में निकला काला धन!

8 शहरो में ईडी ने की छापेमारी

बिहार, राजस्थान, पंजाब सहित देश के कई राज्यों में प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग की छापेमारी जारी है. प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग की टीम इन सभी राज्यों के अलग-अगल मामलों में रेड कर रही है. बिहार में एक बड़े नेता के करीबियों के ठिकानों पर रेड चल रही है. तो वही बिहार और यूपी के गोरखपुर, बनारस में आयकर विभाग की छापेमारी जारी है.

वही अगर बात करें राजस्थान की तो करीब 10 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी चल रही है. जयपुर, जोधपुर, डूंगरपुर, नागौर सहित अन्य जगहों पर सर्च की कार्रवाई लगातार चल रही है. बताया जा रहा है कि जयपुर में रीट पेपर मामले को लेकर ईडी फिर से एक्टिव हो गई है. करीब दस से भी ज्यादा लोकेशन पर ईडी की छापेमारी जारी है. इसके अलावा अगर हम बात करें पंजाब की तो पंजाब के लुधियाना स्टॉक एक्सचेंज में ईडी ने दबिश दी है. शहर की पॉश फिरोज गांधी मार्केट में स्टॉक एक्सचेंज का दफतर स्थित है जहां ईडी ने आज सुबह शहर के पॉश इलाके में रेड कर दी है.

RB एजुकेशनल ट्रस्ट के खिलाफ कार्रवाई

वही दुसरी तरफ मध्यप्रदेश के सीहोर के बुदनी में आईटी की रेड चल रही है. ट्राइडेंट कंपनी में छापेमारी चल रही है. यहा पर करीब 50 सदस्यों की टीम कई गाड़ियों से आई थी. लेकिन अंदर जाने की अनुमति किसी को भी नही दी गई. टीम अंदर मौजूद, दस्तावेज खंगाल रही है. उधर, ईडी ने जम्मू, कठुआ, पठानखोट में 8 अलग-अलग जगहों पर सर्च आपरेशन चलाया. ये छापेमारी आरबी एजुकेशनल ट्रस्ट के खिलाफ दर्ज PMLA केस में की गई है. आपको बता दे की ट्रस्ट के जरिए वन्य के भूमि की खरीदी बिक्री करने का आरोप है. वही ट्रस्ट के अधिकारियों पर भी आरोप है कि अधिकारियों ने इस काम को अंजाम देने के लिए जिले के राजस्व और वन अधिकारियों को घूस दिया. ताकि वो वन्य भूमि की खरीददारी करवा दें. इस मामले में सीबीआई भी कार्रवाई कर चुकी है. सीबीआई ने इस ट्रस्ट से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में कई बार छापेमारी भी की है. वही बता दे की पिछले कुछ महीनों से ईडी ने लगातार भ्रष्टाचार के मामले पर कार्रवाई की है. पश्चिम बंगाल से लेकर तमिलनाडु तक अलग-अलग मामलों पर छापेमारी हुई है जिनमे से ज्यादातर मामले मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े हुए रहे हैं.

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *