दुर्गा पूजा के लिए सज गए पंडाल, कई शहरों में होती है अलग ही धूम
![](http://newsworldindia.org/wp-content/uploads/2023/10/Durga_Puja.jpg)
दुर्गा पूजा को लेकर देशभर में तैयारियां शुरू हो चुकी है. वैसे तो देशभर में दुर्गा पूजा बहुत ही धूमधाम से मनाई जाती है लेकिन कुछ जगह ऐसी हैं. जहां का नजारा ही अलग होता है. ये त्योहार पूरे नौ दिनों तक मनाया जाता है और नवरात्र का त्यौहार 15 अक्टूबर रविवार से शुरू हो रहा है. देखा जाए तो नवरात्रि का हर दिन बेहद शुभ और उत्साह से भरा होता है, लेकिन कुछ शहरों मे तो मानों लगता है मां दुर्गा धरती पर उतर आईं है. तो ऐसे में अगर आप भी नवरात्रि के दौरान कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो चलिए हम आपको कुछ शहरों के नाम बताते हैं जहां दुर्गा पूजा की असली और अलग ही रौनक देखने को मिलती है.
कोलकाता
कोलकाता और दुर्गा पूजा अद्भूत नाता है. कोलकाता की दुर्गा पूजा की बात की जाए तो ये सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. यहां आपको बेहद खूबसूरत पंडाल देखने के लिए मिलते हैं इतना ही नहीं यहां हर साल एक नई थीम के साथ दूर्गा पूजा का आयोजन किया जाता है. इस त्योहार के दौरान महिलाएं एक-दूसरे को सिंदूर लगाती हैं, यहां एक अलग ही रौनक देखने को मिलती है.
मुंबई
मुंबई में वैसे तो गण्पति बप्पा की धूम रहती है लेकिन यहां दुर्गा पूजा भी बहुत धूमधाम से मनाई जाती है. बता दें की इस पूजा समारोह के दौरान बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी काफी संख्या में पहुंचते हैं अगर आप दुर्गा पूजा का भव्य आयोजन देखना चाहते हैं, तो मुंबई आपके लिए शानदार ऑप्शन हैं.
दिल्ली
देश की राजधानी दिल्ली की बात की जाए तो यहा हर त्योहार को बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया जाता है क्योकि यहां पर अलग-अलग राज्यों के लोग रहते हैं. देखिए अगर आप बंगाली कल्चर को देखना चाहते हैं, तो दुर्गा पूजा के दौरान दिल्ली जरूर घूमें. भव्यता को देखने के साथ-साथ आप यहां बंगाली व्यंजनों का भी आनंद ले सकते हैं. इसके अलावा आप दशहरे पर दिल्ली के प्रसिद्ध रामलीला मैदान भी जा सकते हैं, जहां उस दिन रावण के पुतले जलाए जाते हैं.
बनारस
बनारस तो धार्मिक नगरी है और नवरात्रि के दौरान बनारस की खूबसूरती देखते बनती है. दुर्गा पूजा की बात करें तो इस दौरान यहां की आबो-हवा ही अलग होती है. आपको यहां छोटे-छोटे बच्चे राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान के अवतार में देखन के लिए मिल जाएंगे, जो बहुत ही आकर्षक होते हैं.
![](http://newsworldindia.org/wp-content/uploads/2023/09/kajolnarayan-1.jpg)
NEWS WORLD INDIA परिवार के साथ 1 फरवरी 2021 को एंकर के तौर पर ज्वाइन किया 3 सालों मे एंकर से सिनियर एंकर तक का सफर.राजनीति से लेकर रिसर्च बेस्ड प्रोग्राम, फील्ड रिपोर्टिंग, कई महाअनुभवों के इंटरव्यू, क्षेत्रिय मुद्दे, इंटरनेशनल मुद्दों पर बात, डिबेट्स, स्पेशल प्रोग्राम, प्रोड्यूसर के तौर काम, किसान आंदोलन कवर किया, कोरोना के टाइम पर लोगों को घर अपडेट दिया. सुप्रीम कोर्ट से लेकर संसद तक की हर खबर पर नजर रखी, समाजिक सांस्कृतिक और जनता के सरोकार की हर खबर पर नजर रखी रिपोर्टिंग की.
देश के हर बड़े मुद्द पर बात करना, राजनीती मे दिलचस्पी, डांसिंग, संगीत सुनना, किताबें पढ़ना, नई-नई जगहों को EXPLORE करना, पौराणिक चीजों में रुचि, इतिहास को पढ़ना, ईमानदारी से काम करन.हिन्दी, अंग्रेजी, हरियाणवी, भोजपुरी, बंगाली, पंजाबी भाषाओं की समझ. ( काम के प्रति निष्ठावान होना जरुरी है ) कर्म पर सबसे ज्यादा विश्वास है.