बृजभूषण की जांच को लेकर Delhi Police ने कहकर हटाई ये बात

Brij Bhushan on Allegations

बृजभूषण शरण सिंह

Delhi Police on Brij Bhushan Case: यौन उत्पीड़न के आरोपों से कुश्ती महासंघ अध्यक्ष बृजभूषण सिंह को दिल्ली पुलिस की ओर से क्लीन चिट दिए जाने की ख़बर का खंडन करने के कुछ ही देर बाद दिल्ली पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल से ये ट्वीट हटा लिया.

इससे पहले दिल्ली पुलिस ने ट्वीट कर कहा था, “कई मीडिया चैनल चला रहे हैं कि कुश्ती महासंघ अध्यक्ष वृजभूषण के ख़िलाफ दर्ज मामले में दिल्ली पुलिस को कोई सबूत नहीं मिला है और अंतिम रिपोर्ट अभी संबंधित कोर्ट में जमा होनी है.”

ट्वीट में कहा गया था, “हम स्पष्ट करते हैं कि यह ख़बर ग़लत है और इस संवेदनशील मामले में जांच जारी है.”

लेकिन कुछ ही समय बाद ये ट्वीट दिल्ली पुलिस के ट्विटर हैंडल (Delhi Police on Brij Bhushan Case) से डिलीट कर दिया गया.

असल में समाचार एजेंसी एएनआई ने दिल्ली पुलिस के सूत्रों के हवाले से ख़बर चलाई थी कि ‘बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ़्तार नहीं किया जा सकता क्योंकि उनके ख़िलाफ़ यौन उत्पीड़न के मामले में पर्याप्त सबूत नहीं मिले.’

एएनआई ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा था, “अभी तक हमें बृजभूषण सिंह को गिरफ़्तार करने लायक पर्याप्त साक्ष्य नहीं मिले हैं. हम कोर्ट में 15 दिनों में अपनी रिपोर्ट पेश करेंगे. ये चार्जशीट या फाइनल रिपोर्ट के रूप में हो सकती है. पहलवानों के दावों को साबित करने के लिए कोई भी सबूत नहीं मिला है.”

इस ख़बर को कई अन्य मीडिया संस्थानों ने भी चलाया, जिसे लेकर दिल्ली पुलिस ने ट्वीट कर इसका खंडन किया था.

ये भी पढ़ें: गंगा में मेडल बहाने को बृज भूषण ने बताया इमोशनल ड्रामा

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *