Shani Jayanti Kab Hai: शनि जयंती पर बन रहा है ये खास संयोग, जाने पूजा का सही मुहूर्त

Shani Jayanti 2023

Shani Jayanti 2023 Kab Hai Date Time and Muhurat in Hindi: हिन्दू पंचांग के अनुसार हर साल ज्येष्ठ माह की अमावस्या तिथि को सूर्य पुत्र शनि देव की जयंती के रूप में मनाया जाता है. शनि जयंती के दिन श्रद्धाभाव से पूजा-पाठ करने से शनि देव की कृपा प्राप्त होती है.

शनि देव का जन्मोत्सव है शनि जयंती (Shani Jayanti 2023)

हिंदू धर्म में यूं तो शनिवार का दिन शनि देव की पूजा के लिए समर्पित होता है. लेकिन शनि जयंती का दिन भी शनि देव की पूजा के लिए बेहद ही खास होता है. शनि जयंती को शनि देव के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है.

ज्येष्ठ माह की अमावस्या को मनाई जाती है शनि जयंती

पंचाग के अनुसार शनि देव का जन्म ज्येष्ठ माह की अमावस्या तिथि के दिन हुआ था. इसलिए हर साल इसी दिन शनि देव का जन्मोत्सव मनाया जाता है. इस साल शनि जयंती 19 मई 2023 को है. बता दें कि दक्षिण भारत में वैशाख महीने की अमावस्या के दिन 20 अप्रैल को शनि जयंती मनाई गई वहीं उत्तर भारत में ज्येष्ठ अमावस्या यानी 19 मई को शनि जयंती मनाई जाएगी. शनि देव भगवान सूर्य और छाया के पुत्र हैं. ज्योतिष में शनि देव को सबसे धीमी गति से चलने वाला ग्रह माना गया है.

शनि जयंती 2023 मुहूर्त (Shani Jayanti 2023 Muhurat)

शनि जयंती- शुक्रवार 19 मई 2023
ज्येष्ठ अमावस्या तिथि प्रारंभ- 18 मई रात 09:42 से
ज्येष्ठ अमावस्या तिथि समाप्त-19 मई रात 09:22 तक

पूजा के लिए मुहूर्त

सुबह 07:11-10:35 (19 मई 2023)
दोपहर 12:18 – 02:00 (19 मई 2023)
शाम 05:25 – 07:07 (19 मई 2023)

शनि जयंती पर शुभ संयोग

इस बार शनि जयंती पर शोभन योग बन रहा है. शोभन योग 18 मई रात 07:37 से 19 मई शाम 06:16 तक रहेगा. शनि जयंती पर ही वट सावित्री का व्रत भी किया जाएगा और इस दिन शनि अपनी स्वराशि कुंभ में विराजित रहेंगे, जिससे शश योग का निर्माण होगा. शनि जयंती के दिन चंद्र और गुरु दोनों मेष राशि में रहेंगे, जिससे गजकेसरी योग भी बनेगा. इसके साथ ही शनि जयंती पर बुधादित्य योग, वाशी योग और सुनफा योग का भी निर्माण हो रहा है.

इन शुभ योग में शनि देव की पूजा करने शुभ फल की प्राप्ति होगी.

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *