जयपुर में ‘राष्ट्रीय सेवा भारती’ के कार्यक्रम में क्या बोले आरआरएस प्रमुख मोहन भागवत

Mohan Bhagwat

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ या आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत का दावा है कि समाज सेवा में दक्षिण भारत के ईसाई मिशनरियों से अधिक हिंदू गुरुओं ने काम किया है.

ये बात उन्होंने जयपुर में अपनी संस्था से जुड़े ग़ैर सरकारी संगठनों के एक सम्मेलन में कही.

भागवत ने कहा, “आम तौर पर, देश के बुद्धिजीवी अपनी सेवा के लिए मिशनरियों का जिक्र करते हैं. लेकिन चार दक्षिणी राज्यों में हिंदू आध्यात्मिक गुरुओं द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवा मिशनरियों द्वारा की जाने वाली सेवा से अधिक है.”

सम्मेलन में शामिल हज़ारों लोगों ने तालियों के साथ आरएसएस सरसंघचालक के इस बयान पर अपनी मुहर लगाई. लेकिन मोहन भागवत पुरानी बात कर रहे थे.

हक़ीक़त ये है कि आरएसएस का सामाजिक क्षेत्र में काम मौजूदा दौर में ही शुरू हुआ है. ये प्रयास 1989 में शुरू हुआ जब इसकी सामाजिक सेवा शाखा ‘राष्ट्रीय सेवा भारती’ का जन्म हुआ.

इस सम्मेलन का आयोजन 7-9 अप्रैल को पिंक सिटी जयपुर की सीमा के बाहर केशव विद्यापीठ के विशाल कैंपस में कराया जा रहा है.

RSS

इस कैंपस को हर तरफ़ भगवा रंग के कपड़ों और झंडों से सजाया गया है.

इसका आयोजन सफ़ेद रंग के एक विशाल पंडाल के अंदर कराया जा रहा है ताकि सम्मेलन में शामिल होने वाले हज़ारों वालंटियर्स कड़ी धूप से बच सकें.

पंडाल के एक तरफ़ लाइन से सैकड़ों की संख्या में स्टॉल लगाए गए हैं जो अलग-अलग प्रांतों से लाए सामान बेच रहे हैं.

ये सामान राष्ट्रीय सेवा भारती से संबंधित गैर सरकारी संगठनों की सहायता से बनाए गए हैं.

आयोजकों के अनुसार राष्ट्रीय सेवा भारती (आरएसबी) सैकड़ों गैर सरकारी संगठनों का एक संघ है जो आरएसएस से जुड़ा है.

आयोजकों ने इस बात पर ज़ोर दिया कि आरएसबी आरएसएस से स्वतंत्र रूप से संचालित होता है और इसकी अपनी संगठनात्मक संरचना और नेतृत्व है.

आत्मनिर्भर समाज का हो निर्माण

राष्ट्रीय सेवा भारती की स्व-घोषित दृष्टि एक आत्मनिर्भर समाज का निर्माण करना है जो अपनी समस्याओं को हल करने के लिए सशक्त हो.

लेकिन क्या इसमें इन्हें कामयाबी मिली है, क्योंकि भारत की चीन पर निर्भरता बढ़ती ही जा रही और दोनों देश के बीच द्विपक्षीय व्यापार 2022 में 129 अरब डॉलर तक पहुंच गया है.

यही सवाल बीबीसी से एक संक्षिप्त बातचीत में आरएसएस के वरिष्ठ नेता सुरेश भैयाजी जोशी से पूछा गया तो उन्होंने कहा, “आत्मनिर्भर करना ये सब अलग संस्थाएँ काम करती हैं, राष्ट्रीय सेवा भारती संस्थाएँ नहीं करती. सेवा संस्थाएँ ट्रेनिंग दे सकती हैं, एम्पलोयमेंट जेनरेशन नहीं करती.”

“हम लोगों को स्किल्स देते हैं जिसके आधार पर वो रोज़गार ढूंढे या रोज़गार करें. सेवा भारती रोज़गार देने के लिए प्रतिबद्ध नहीं है, उनका काम नहीं है.”

इस सम्मेलन का आयोजन एक ऐसे समय में हो रहा है जब भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने विदेशी फंडिंग प्राप्त करने वाले एनजीओ पर नियामक शिकंजा कस दिया है.

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *