2000 रुपये के नोट बंद करने के फ़ैसले को लेकर केजरीवाल और धर्मेंद्र प्रधान ट्विटर पर आमने सामने
2000 Note Banned: नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से 2000 रुपये के नोटों को बंद करने के ऐलान के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ट्विटर पर भिड़ गए.
केजरीवाल का तंज (2000 Note Banned)
अरविंद केजरीवाल ने सरकार के इस फ़ैसले की (2000 Note Banned) आलोचना करते हुए ट्विटर पर लिखा, “पहले बोले 2000 का नोट लाने से भ्रष्टाचार बंद होगा. अब बोल रहे हैं 2000 का नोट बंद करने से भ्रष्टाचार ख़त्म होगा.”
धर्मेंद्र प्रधान ने किया पलटवार
केजरीवाल के इस ट्वीट पर धर्मेंद्र प्रधान ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया जताई है.
उन्होंने ट्विटर पर केजरीवाल पर निशाना साधते हुए लिखा, “शीशमहल में रहने वाले कट्टर भ्रष्टाचारियों की बौखलाहट स्वाभाविक है. शराब घोटाले में सरग़ना ने जितनी मेहनत की है, लगता है उस पर पानी फिर रहा है.”
कपिल सिब्बल ने उठाए सवाल (2000 Note Banned)
जाने-माने वकील और कांग्रेस के पूर्व नेता कपिल सिब्बल ने भी 2000 रुपये के नोट बंद करने के सरकार के फैसले पर सवाल उठाए हैं.
उन्होंने ट्वीट कर लिखा है, “8 नवंबर 2016 को नोटबंदी का ऐलान करते हुए कहा था कि इतना ज्यादा कैश सर्कुलेशन का सीधा संबंध भ्रष्टाचार से है. लेकिन 2016 में देश में 17.7 लाख करोड़ का कैश सर्कुलेशन है. लेकिन 2022 में कैश सर्कुलेशन बढ़ कर 301.18 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया. तो इसका मतलब भ्रष्टाचार बढ़ा है.”