13 सालों से छप्पर में गुजर रही जिंदगी

आज भी लोग छापर वाले मकान में रहने को मजबूर है, जबकि प्रदेश की सरकार के नेता हर खुली मंच पर हाथ हिलाकर कहते तनिक भी झिझक नहीं खाते और कहते हैं, कि हमने गरीबों को मकान और शौचालय बॉटे हैं।
केंद्र सरकार भी बड़े-बड़े दावों के साथ खुली मंच पर ऐलान करती है, कि गरीबों को शौचालय और आवास देकर पक्की छत के नीचे रहने के लिए सुविधाजनक घर सैकड़ो नहीं हजारों नहीं लाखों लोगों को उपलब्ध कराए हैं।
बाढ़ ने छीने मकान
वहीं अगर जमीनी हकीकत की बात की जाए तो मदनपुर ब्लॉक क्षेत्र में रहने वाले दर्जनों ऐसे लोग हैं जो झोपड़ी रूपी मकान में रहने को मजबूर है, सरकार की आवास योजना और शौचालय योजना इनको आखिर क्यों नहीं मिल पाई विगत वर्षों पहले आई बाढ़ मे इन गरीव ग्रामीणों के मकान ढएै गए थे तब से यह छापर वाले मकान में रहकर जीवन यापन कर रहे हैं, और गुहार लगा रहे हैं, सरकार के उन नेताओं से जो चुनाव के टाइम पर वोट मांगने के लिए तो आते हैं, लेकिन बाद में वह इन गरीबों की तरफ मुड़कर नहीं देखते
अधिकारी-जनप्रतिनिधी नहीं देते ध्यान
आपको बताते चलें कि जनपद की मिर्जापुर ब्लॉक का थाथर मई ग्राम के विगत लगभग 13 वर्ष पूर्व आई बाढ़ में दर्जनों घर बाढ़ के आगोश में आ गए थे बढ़ाने दर्जनों लोगों को बेघर कर दिया था तब से यह दर्जनों परिवार मदनपुर ब्लॉक के नगला सरजू गांव में छप्पर रूपी मकान में रहकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं, और गुहार लगा रहे हैं सरकार से कि हमें भी कोई सरकारी योजनाओं का लाभ मिले और हम भी जीवन के सपने को साकार करते हुए पक्के मकान में रहें।

NEWS WORLD INDIA परिवार के साथ 1 फरवरी 2021 को एंकर के तौर पर ज्वाइन किया 3 सालों मे एंकर से सिनियर एंकर तक का सफर.राजनीति से लेकर रिसर्च बेस्ड प्रोग्राम, फील्ड रिपोर्टिंग, कई महाअनुभवों के इंटरव्यू, क्षेत्रिय मुद्दे, इंटरनेशनल मुद्दों पर बात, डिबेट्स, स्पेशल प्रोग्राम, प्रोड्यूसर के तौर काम, किसान आंदोलन कवर किया, कोरोना के टाइम पर लोगों को घर अपडेट दिया. सुप्रीम कोर्ट से लेकर संसद तक की हर खबर पर नजर रखी, समाजिक सांस्कृतिक और जनता के सरोकार की हर खबर पर नजर रखी रिपोर्टिंग की.
देश के हर बड़े मुद्द पर बात करना, राजनीती मे दिलचस्पी, डांसिंग, संगीत सुनना, किताबें पढ़ना, नई-नई जगहों को EXPLORE करना, पौराणिक चीजों में रुचि, इतिहास को पढ़ना, ईमानदारी से काम करन.हिन्दी, अंग्रेजी, हरियाणवी, भोजपुरी, बंगाली, पंजाबी भाषाओं की समझ. ( काम के प्रति निष्ठावान होना जरुरी है ) कर्म पर सबसे ज्यादा विश्वास है.