स्मृति दिवस परेड का हुआ आयोजन

पुलिस को मॉडल तकनीकी से लैस किया जाएगा- CM धामी

21 अक्टूबर को आयोजित होने वाली स्मृति दिवस परेड पर आज देहरादून पुलिस लाइन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित राज्य के गणमान्य व्यक्तियों ने शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि  दी। आपको बता दें कि ड्यूटी के दौरान अपराध के खिलाफ लड़ते हुए उत्तराखंड पुलिस से भी चार जवान शहीद हुए हैं जिन्हें आज श्रद्धांजलि दी गई. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्मृति दिवस की परेड पर पुलिस कर्मियों को आश्वासन दिलाते हुए कहा कि देश के लोगों से जुड़ी हुई जो भी समस्याएं है उन्हें समाप्त करने का काम किया जाएगा. आगामी दिनों में पुलिस को अत्याधुनिक हथियारों के साथ-साथ मॉडल तकनीकी से भी लैस किया जाएगा ,ताकि उत्तराखंड पुलिस बेहतर ढंग से काम कर सके. इसके अलावा शहिद पुलिस कर्मियों की मिलने वाली राशि के लिए भी एक फंड बनाया गया है जिस पर सरकार 2 करोड रुपए जमा करेगी।

शहिद पुलिसकर्मियों के फंड में सरकार 2 करोड़ रुपय जमा करेगी- CM धामी

वहीं उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने भी सीएम की घोषणाओं पर अपनी प्रतिक्रिया दी है . पुलिस महानिदेशक माने तो मुख्यमंत्री की तरफ से की गई घोषणाएं उत्तराखंड पुलिस के जवानों की हौसला अफजाई करेगी और उन्हें बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित करेगी।

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *