सफाईकर्मी ने शराब के लिए रद्दी में बेच दी सरकारी फाइलें
कानपुर सीडीओ कार्यालय में तैनात सफाई कर्मी ने शराब के लिए रद्दी में बेच दी सरकारी फाइलें।विभाग के फूले हाथ पाव,अधिकारियो ने दर्ज कराया नवाबगंज थाने में मुकदमा।आपको बतादें सरकारी विभागों में फाइलों का महत्व सबसे ज्यादा होता है, लोग इन्हीं फाइलों को पास करवाने में महीनो कार्यालय के चक्कर लगाते हैं.लेकिन कानपुर में विकास भवन के सरकारी कर्मचारियों की लापरवाही के चलते हैं ऐसी कई फ़ाइल कबाड़ में चली गई।दरअसल यहां पर तैनात एक सफाई कर्मी ने दारू के लिए पैसे इकट्ठा करने के चक्कर में ऐसी कई सरकारी फाइलें कबाड़ी को बेच दी, यही नहीं बल्कि उसने यह भी बताया कि पहले भी ऐसी कई फाइलों को कबाड़ी को बेच चुका है।यह सुनते ही विभाग में हड़कंप मच गया
अधिकारी कर रहे मामले की जांच
सीडीओ ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सफाई कर्मी को काम से निकाल दिया और उसके खिलाफ थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करा दिया ।दरअसल सफाई के काम के लिए प्रशासन द्वारा कई प्राइवेट कर्मी नियुक्त किए जाते हैं जिसमें से एक सफाई कर्मी ने सफाई के नाम पर समाज कल्याण, उद्यान और नेडा विभाग की कई फाइलें और वृद्धा पेंशन, पारिवारिक लाभ के आवेदन पत्रों के कई बंडल रद्दी में बेच दिया।यह मामला तब खुला जब यूपी नेडा के एक कर्मचारी ने मोहन नाम के इस सफाई कर्मी को बोरे में कई फाइलें भरते हुए देखा , और उसे मौके पर पकड़ लिया
न्यूज़ वर्ल्ड इंडिया में 2022 से कार्यरत. इस चैनल को PRODUCER के तौर पर ज्वाइंन किया .फिलहाल ANCHOR CUM PRODUCER पर कार्यरत है. देश-विदेश, राजनीतिक,क्षेत्रिय हर खबरों में रुची. राजनीतिक मुद्दों के साथ-साथ रिसर्च बेस्ड प्रोग्राम में अच्छी पकड़.
संगीत सुनना,उपन्यास पढ़ने का शौक. हिंदी,अंग्रेजी के साथ-साथ भोजपूरी भाषा की भी अच्छी समझ.