भारत को हुआ कोई नुकसान दिखाओ”: ऑपरेशन सिन्दूर पर डोभाल की विदेशी मीडिया को चुनौती

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने शुक्रवार को खुलासा किया कि भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान में फैले नौ आतंकी ठिकानों पर बेहद सटीक हमले किए और एक भी लक्ष्य नहीं चूका। यह ऑपरेशन 7 मई को रात 1 बजे के बाद महज 23 मिनट तक चला, लेकिन इसके प्रभाव ने पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद को करारा जवाब दिया।

डोभाल ने बताया कि यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई थी, जिसमें पाकिस्तान प्रशिक्षित आतंकियों ने 26 निर्दोष नागरिकों की जान ले ली थी। उन्होंने गर्व के साथ कहा कि पूरी कार्रवाई में स्वदेशी तकनीक का इस्तेमाल हुआ, जिससे यह साफ हो गया कि भारत अब किसी पर निर्भर नहीं।

उन्होंने कहा कि भारत को यह तक पता था कि कौन कहाँ है। “हमारे पास वो क्षमता है कि हम दुश्मन को उसके घर में घुसकर मार सकें।” विदेशी मीडिया द्वारा जारी की गई सैटेलाइट तस्वीरों का हवाला देते हुए डोभाल ने बताया कि पाकिस्तान के 13 एयरबेस की गतिविधियाँ बदली हुई दिखाई दीं – जिनमें सरगोधा, रहीम यार खान और चकलाला शामिल हैं।

उन्होंने दो टूक कहा, “हमारे पास वो ताकत है कि हम ज़रूरत पड़ने पर दुश्मन के एयरबेस को भी तबाह कर सकते हैं।”

भारत ऑपरेशन सिंदूर

7 मई की तड़के भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकियों के नौ ठिकानों को निशाना बनाया। ऑपरेशन सिंदूर में महज 23 मिनट में 100 से अधिक आतंकवादी ढेर कर दिए गए। इसके जवाब में पाकिस्तान ने ड्रोन और रॉकेट से हमला किया, लेकिन भारतीय सुरक्षा बलों ने सभी को बीच में ही नष्ट कर दिया। इसके बाद दोनों देशों के बीच चार दिनों तक मिसाइल और लंबी दूरी तक मार करने वाले हथियारों से हमले और जवाबी हमले हुए। आखिरकार 10 मई को दोनों पक्षों ने सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति जताई।

(This article is written by Shlok Devgan, Intern at News World India. )

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *