निवेशकों को आमंत्रित करने सीएम धामी पहुंचे लंदन
इन्वेस्टर्स समिट के लिए निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लंदन पहुंचे l, लंदन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जोरदार स्वागत हुआ। लंदन एयरपोर्ट पर सीएम धामी के स्वागत में बड़ी संख्या में प्रवासी भारतीय पहुंचे।
प्रवासी भारतीयों ने सीएम धामी का किया भव्य स्वागत
शामिल उत्तराखंडी मूल के लोगों ने उत्तराखंड के पारंपरिक वाद्ययंत्रों की थाप पर पारंपरिक अंदाज में सीएम का गर्मजोशी से स्वागत किया। आपको बता दे की सीएम के नेतृत्व में लंदन पहुंचा यह डेलिगेशन 25 से 29सितंबर तक ब्रिटेन के दौरे पर रहेगा। यह डेलिगेशन लंदन और बर्मिंघम में नामी उद्योगपति घरानों के साथ बैठक करेगा और उन्हें दिसंबर में राज्य में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए न्योता देगा। इस क्रम में मंगलवार को सीएम लंदन में रोड शो के बाद सेंट जेम्सकोर्ट ताज में प्रवासी भारतीयों-विदेशी उद्यमियों को संबोधित करेंगे।
लंदन दौरे को लेकर विपक्ष ने धामी सरकार को घेरा
मुख्यमंत्री के लंदन दौरे को लेकर विपक्ष ने सरकार पर कई सवाल खड़े किए विपक्ष का कहना है रोजाना प्रदेश में पहाड़ गिर रहे हैं लोग बेघर हो रहे हैं राजधानी देहरादून में ही एक लाख से अधिक डेंगू के मरीज पाए जा रहे हैं लेकिन बावजूद इसके सरकार को इन्वेस्टर सबमिट करने से फुर्सत नहीं है जबकि इस इन्वेस्टर सबमिट से होने वाला कुछ नहीं है पहले भी इस तरीके के इन्वेस्टर सबमिट कर आए गए लेकिन उससे भी प्रदेश में कोई निवेशक नहीं पहुंचा अब पुष्कर सिंह धामी भी वही इन्वेस्टर समेत में लगे हैं पर धरातल पर होने वाला कुछ नहीं है
NEWS WORLD INDIA परिवार के साथ 1 फरवरी 2021 को एंकर के तौर पर ज्वाइन किया 3 सालों मे एंकर से सिनियर एंकर तक का सफर.राजनीति से लेकर रिसर्च बेस्ड प्रोग्राम, फील्ड रिपोर्टिंग, कई महाअनुभवों के इंटरव्यू, क्षेत्रिय मुद्दे, इंटरनेशनल मुद्दों पर बात, डिबेट्स, स्पेशल प्रोग्राम, प्रोड्यूसर के तौर काम, किसान आंदोलन कवर किया, कोरोना के टाइम पर लोगों को घर अपडेट दिया. सुप्रीम कोर्ट से लेकर संसद तक की हर खबर पर नजर रखी, समाजिक सांस्कृतिक और जनता के सरोकार की हर खबर पर नजर रखी रिपोर्टिंग की.
देश के हर बड़े मुद्द पर बात करना, राजनीती मे दिलचस्पी, डांसिंग, संगीत सुनना, किताबें पढ़ना, नई-नई जगहों को EXPLORE करना, पौराणिक चीजों में रुचि, इतिहास को पढ़ना, ईमानदारी से काम करन.हिन्दी, अंग्रेजी, हरियाणवी, भोजपुरी, बंगाली, पंजाबी भाषाओं की समझ. ( काम के प्रति निष्ठावान होना जरुरी है ) कर्म पर सबसे ज्यादा विश्वास है.