दिल्ली हाईकोर्ट को मिले 6 नए जज, संख्या पहुंची 40

नई दिल्ली, सोमवार: दिल्ली हाईकोर्ट में आज 6 नए न्यायाधीशों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। अब यहां कुल 40 जज काम कर रहे हैं, जबकि मंजूर पदों की संख्या 60 है।

इन सभी जजों को मुख्य न्यायाधीश डी.के. उपाध्याय ने शपथ दिलाई। ये जज देश के अलग-अलग हाईकोर्ट्स से ट्रांसफर होकर दिल्ली आए हैं। सुप्रीम कोर्ट की कोलीजियम ने इनका नाम सुझाया था, जिसे केंद्र सरकार ने मंजूरी दी।

जानिए कौन-कौन से जज शामिल हैं:

1. जस्टिस वी. कामेश्वर राव

– पहले दिल्ली हाईकोर्ट में ही थे
– मई 2024 में कर्नाटक हाईकोर्ट भेजे गए थे
– अब फिर दिल्ली वापस आ गए हैं
– 2013 में अतिरिक्त और 2015 में स्थायी जज बने थे

2. जस्टिस अनिल क्षेत्रपाल

– पहले पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में थे
– 1991 से सिविल और संवैधानिक मामलों में वकालत की
– 2014 में वरिष्ठ वकील बने
– 2017 में हाईकोर्ट के जज नियुक्त हुए

3. जस्टिस अरुण मोंगा

– राजस्थान हाईकोर्ट से आए हैं
– डीएवी कॉलेज, चंडीगढ़ से पढ़ाई की
– पहले एक स्कूल में केमिस्ट्री पढ़ाते थे
– 1991 से वकालत शुरू की, 20 साल दिल्ली में प्रैक्टिस की
– 2018 में जज बने, फिर राजस्थान भेजे गए

4. जस्टिस ओम प्रकाश शुक्ला

– इलाहाबाद हाईकोर्ट से आए हैं
– लखनऊ यूनिवर्सिटी से कानून की पढ़ाई की
– सुप्रीम कोर्ट, दिल्ली और इलाहाबाद में वकालत की
– 2022 में अतिरिक्त और 2024 में स्थायी जज बने

5. जस्टिस विवेक चौधरी

– मेरठ यूनिवर्सिटी से 1988 में कानून की डिग्री ली
– सुप्रीम कोर्ट और इलाहाबाद हाईकोर्ट में काम किया
– 2017 में अतिरिक्त और 2018 में स्थायी जज बने

6. जस्टिस नितिन वासुदेव सांब्रे

– बॉम्बे हाईकोर्ट से आए हैं
– 1992 में नागपुर यूनिवर्सिटी से कानून की डिग्री ली
– पूर्व CJI शरद बोबडे के साथ प्रैक्टिस की
– 2014 में जज बने और नागपुर बार एसोसिएशन के सचिव रहे

क्या होगा फायदा?

इन 6 नए जजों के आने से दिल्ली हाईकोर्ट में मामलों की सुनवाई तेज होगी
कोर्ट में लंबित केसों की संख्या कम करने में मदद मिलेगी।
इसके साथ ही कोर्ट की कोलीजियम और प्रशासनिक ढांचे में भी सुधार आएगा।

(This article is written by Shlok Devgan , Intern at News World India.)

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *