उत्तराखंड में निवेश की बारिश शुरू
दिसंबर महीने में प्रस्तावित ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के लिए उत्तराखंड में निवेश की बारिश शुरू हो गई है।
सरकार ने निवेशकों के साथ 9000 करोड़ के निवेश पर एमओयू किया
लंदन और बर्मिंघम में दो दिन के रोड शो में सरकार ने निवेशकों के साथ 9000 करोड़ के निवेश पर एमओयू किया है। बुधवार को दूसरे दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में 7000 करोड़ के निवेश पर एमओयू किया गया। जबकि पहले दिन 2000 करोड़ का एमओयू हुआ था। जानकारी के मुताबिक औद्योगिक समूह कयान जेट के साथ दो अलग-अलग एमओयू में 4500 करोड़ और उषा ब्रेको के साथ 1000 करोड़, बर्मिंघम में अलग-अलग कंपनियों के साथ 1500 करोड़ के एमओयू शामिल हैं। कयान जेट केबल कार प्रोजेक्ट में निवेश करेगा, साथ ही औली, दयारा बुग्याल और मुनस्यारी में स्की रिसॉर्ट विकसित करने पर भी सहमति बनी है। उषा ब्रेको लिमिटेड हरिद्वार और अन्य जनपदों में रोपवे में निवेश करेगी।
अभी कागजों में है जमीनी हकीकत क्या होगी वक्त बताएगा-कांग्रेस
कांग्रेस का कहना है कि सरकार बातें बहुत बड़ी-बड़ी करती हैं और 20लाख हजार करोड़ का इन्वेस्टमेंट उत्तराखंड में होगा ऐसी बात राज्य सरकार कर रही है लेकिन mou 9000 करोड़ का हुआ है जो कि अभी कागजों में है जमीनी हकीकत क्या होगी वह तो वक्त ही बताएगा तो वही बीजेपी की माने तो कांग्रेस को अब इंतजार करना चाहिए दिसंबर माह का जब ग्लोबल इन्वेस्टर सबमिट का आयोजन किया जाएगा तब कांग्रेस को समझ में आएगा कि आखिरकार राज्य सरकार प्रदेश के लिए कितना सोचती और कितना निवेदक उत्तराखंड में निवेश करते हैं।
NEWS WORLD INDIA परिवार के साथ 1 फरवरी 2021 को एंकर के तौर पर ज्वाइन किया 3 सालों मे एंकर से सिनियर एंकर तक का सफर.राजनीति से लेकर रिसर्च बेस्ड प्रोग्राम, फील्ड रिपोर्टिंग, कई महाअनुभवों के इंटरव्यू, क्षेत्रिय मुद्दे, इंटरनेशनल मुद्दों पर बात, डिबेट्स, स्पेशल प्रोग्राम, प्रोड्यूसर के तौर काम, किसान आंदोलन कवर किया, कोरोना के टाइम पर लोगों को घर अपडेट दिया. सुप्रीम कोर्ट से लेकर संसद तक की हर खबर पर नजर रखी, समाजिक सांस्कृतिक और जनता के सरोकार की हर खबर पर नजर रखी रिपोर्टिंग की.
देश के हर बड़े मुद्द पर बात करना, राजनीती मे दिलचस्पी, डांसिंग, संगीत सुनना, किताबें पढ़ना, नई-नई जगहों को EXPLORE करना, पौराणिक चीजों में रुचि, इतिहास को पढ़ना, ईमानदारी से काम करन.हिन्दी, अंग्रेजी, हरियाणवी, भोजपुरी, बंगाली, पंजाबी भाषाओं की समझ. ( काम के प्रति निष्ठावान होना जरुरी है ) कर्म पर सबसे ज्यादा विश्वास है.