सलमान पर भारी कटरीना का तूफानी एक्शन

सलमान खान, कटरीना कैफ और इमरान हाशमी की 12 नवंबर को रिलीज होने के लिए टाइगर 3 का ट्रेलर ऑनलाइन जारी हो गया है. जिसमें इमरान के खलनायक किरदार की सभी सराहना कर रहे हैं. इमरान YRF स्पाई यूनिवर्स की पेशकश टाइगर 3 का सबसे बड़ा राज है. जो सलमान खान उर्फ सुपर एजेंट टाइगर उर्फ अविनाश सिंह राठौड़ का कट्टर दुश्मन है. बता दे की इमरान इसमें एक निर्दयी व्यक्ति साथ ही एक चतुर आदमी का किरदार निभा रहे है. जिसे इमरान बोलते हुए नजर आ रहे है की उनका दिमाग ही उनका सबसे बड़ा हथियार है और वो विभिन्न देशों के अधिकारियों पर जबरदस्त पॉवर भी रखते है.
फैंस को पसंद आया टाइगर 3 का ट्रेलर
आपको बता दे की एक्शन, ड्रामा, थ्रिल और रोमांस के मसाले से भरपूर टाइगर 3 से सलमान खान धूम मचाने को तैयार हैं. टाइगर 3 के ट्रेलर ने आते ही तहलका मचा दिया है. सलमान का एक्शन अवतार देख फैंस हक्के बक्के रह गए है. वही इस बार सलमान खान और कैटरीना कैफ से ज्यादा फिल्म के विलेन सीरियल Kisser इमरान हाशमी की ज्यादा चर्चा हो रही है. ट्रेलर से इमरान का फर्स्ट लुक सामने आया है. विलेन के रोल में टाइगर यानी अविनाश राठौर से पंगा लेते हुए इमरान को देखना फैंस के लिए ट्रीट होने वाली है.
सलमान के लिए संजीवनी बनेगी टाइगर 3?
सोशल मीडिया पर मूवी के ट्रेलर को लोगों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. बता दे की दो मिनट इक्यावन सेकंड के इस ट्रेलर में एक तरफ जहां सलमान का जबरदस्त तूफानी एक्शन दिखा तो वही दुसरी तरफ कटरीना के एक्शन सीन्स काफी इंप्रेसिव लगे. इस बार टाइगर के देश और परिवार पर खतरा है. टाइगर यानी अविनाश राठौर को हराने के लिए उसके नए दुश्मन ने शातिर चाल चली है. टाइगर को गद्दार करार दिया गया है. अपने देश और मुल्क को बचाने के लिए टाइगर कैसे दुश्मनों के छक्के छुड़ाता है. ये सफर मजेदार होने वाला है. जिसकी पहली झलक आपने ट्रेलर में देख लिया है.

न्यूज़ वर्ल्ड इंडिया में बतौर एंकर और प्रोड्यूसर कार्यरत| न्यूज़ वर्ल्ड इंडिया में 2023 से बतौर एंकर कम प्रोड्यूसर के रूप में कार्य करने का मौका मिला| एंटरटेनमेंट में रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, और विश्लेषण विशेषज्ञता है। 2021 में पत्रकारिता की शुरुआत के बाद जुन 2023 से न्यूज़ वर्ल्ड इंडिया अब कर्मस्थल है| देश-विदेश की सामाजिक और राजनीतिक खबरों में विशेष रूचि। पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन और चाहत।
घूमने-फिरने, किताबें पढ़ने म्यूजिक सुनना और रेखाचित्रण का शौक। हिंन्दी और अंग्रेजी के साथ साथ भोजपुरी, पंजाबी, मैथली बोल पढ़ और समझ सकती हूं|